होली के मिनी हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट का उत्पादन दस महीने से ठप

By: May 6th, 2024 12:15 am

बिजली बोर्ड को लाखों रुपए का हो चुका है नुकसान, मूसलाधार बारिश से मची तबाही की जद में आकर डैमेज हुआ प्रोजेक्ट का वाटर कनेक्टर सिस्टम आज तक नहीं हो पाया रिपेयर

कार्यालय संवाददाता-भरमौर
राज्य बिजली बोर्ड के होली स्थित मिनी हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट में पिछले करीब दस माह से उत्पादन ठप पड़ा हुआ है। इसके चलते अब तक बिजली बोर्ड को लाखों रुपए का नुकसान हो चुका है। गत वर्ष हुई मूसलाधार बारिश से मची तबाही की जद में आकर प्रोजेक्ट का वाटर कनेक्टर सिस्टम डैमेज हुआ है। लिहाजा लंबा समय बीत जाने के बाद भी बोर्ड इसे दुरूस्त कर नहीं पाया है। बड़ी बात यह है कि बोर्ड की ओर से इस कार्य हेतु टेंडर कर काम भी अवार्ड कर रखा है, लेकिन संबंधित ठेकेदार इस कार्य को आरंभ ही नहीं कर पाया है। नतीजतन बिजली बोर्ड की ठेकेदार के प्रति दिखाई जा रही दरियादिली के चलते आगामी दिनों में नुकसान का आंकड़ा भी बढ़ता चला जाएगा। जानकारी के अनुसार होली में बिजली बोर्ड का तीन मैगावाट का मिनी हाइड्रो प्रोजेक्ट है।

इसमें बिजली उत्पादन के दौरान अनुमानित रोजाना पचास हजार रुपए का राजस्व बोर्ड को प्राप्त होता था। पिछले वर्ष भारी बारिश के कारण प्रोजेक्ट को भी नुक्सान पहुंचा। जिसके चलते इसमें गत जुलाई माह से ही बिजली का उत्पादन ठप पड़ा हुआ है। हैरानी की बात है कि प्रोजेक्ट में करीब दस माह से बिजली का उत्पादन ठप पड़ा हुआ है, लेकिन बिजली बोर्ड प्रबंधन अभी तक परियोजना को दुरूस्त कर इसमें उत्पादन आरंभ नहीं कर पाया है। इसके चलते अब लाखों रुपए का आर्थिक नुक्सान बोर्ड को प्रत्यक्ष रूप से उठाना पड़ा है और मरम्मत कार्य में लगातार होती देरी के चलते यह आंकड़ा भी बढ़ता चला जाएगा। बड़ी बात यह है कि बिजली बोर्ड ने परियोजना को दुरूस्त करने के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर कार्य को भी अवार्ड कर दिया है। लेकिन संबंधित ठेकेदार इस कार्य को भी आरंभ नहीं कर पा रहा है। पांच माह का समय टेंडर अवार्ड किए हो चुका है। बावजूद इसके बोर्ड प्रबंधन भी संबंधित ठेकेदार पर पूरी तरह से दरियादिली अब तक दिखा रहा है। यहीं वजह है कि कार्य आरंभ करने में लगातार हो रही देरी के बावजूद बोर्ड प्रबंधन ठेकेदार के खिलाफ कारवाई तक आरंभ नहंी कर पाया है।

जल्द शुरू होगा रिेस्टोरेशन का काम
उधर, राज्य बिजली बोर्ड के जनरेशन विंग की रेजीडेंट इंजीनियर दीप्ति का कहना है कि पिछले वर्ष भारी बारिश के चलते जुलाई माह में प्रोजेक्ट का वॉटर कनेक्टर सिस्टम डैमेज हो गया था। बोर्ड ने रिस्टोरेशन के काम हेतू टेंडर प्रक्रिया पूरी कर कार्य भी ठेकेदार को अवार्ड कर दिया है। उन्होंने कहा कि रिस्टोरेशन का कार्य जल्द आरंभ हो जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App