आईआईएम गेट के सामने किया प्रदर्शन-नारेबाजी

By: May 3rd, 2024 12:16 am

कार्यालय संवाददाता- पांवटा साहिब
आईआईएम सिरमौर धौलाकुआं के निर्माण में कंस्ट्रक्शन कंपनी पर व्यापारियों ने करोड़ों रुपए के गोलमाल का आरोप लगाया है। इस दौरान दो दर्जन से अधिक व्यापारियों ने आईआईएम के सामने खड़े होकर कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठेकेदार के खिलाफ नारेबाजी की व जल्द प्रशासन से इनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस दौरान वेंडरों ने बताया कि पिछले आठ महीने से ठेकेदार द्वारा उनको पैसे नहीं दिए हैं जोकि करोड़ों रुपए है। इस दौरान व्यापारी सुमित गुप्ता, सुभाष, गुरमीत, अमित गोयल, गौरव सिंघला, अश्वनी बजाज सहित अन्य व्यापारियों ने बताया कि आईआईएम में भवन की कंस्ट्रक्शन कर रहे सीपीडब्ल्यूडी के ठेकेदार को कंस्ट्रक्शन करने के लिए दो दर्जन से अधिक व्यापारियों से लगभग पांच करोड़ रुपए का सामान लिया है, परंतु आठ महीने से ऊपर हो गए हैं उनके पैसे नहीं दिए गए हैं। साथ ही उनके द्वारा जीएसटी भी ले ली गई है।

इस दौरान व्यपारियों का कहना है कि वह पिछले आठ महीने से अपने पैसे मांग रहे हैं परंतु ठेकेदार द्वारा उनको पैसे न देकर धमकियां दे रहा है। इस दौरान सभी व्यापारियों ने कहा कि वह इस बारे में पांवटा एसडीएम को भी एक शिकायत देकर आए हैं। जिसमें उन्होंने कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते हुए सभी व्यापारियों को उनके पैसे दिलाने की अपील की है। व्यापारियों ने कहा कि उनके द्वारा आईआईएम के अधिकारियों से भी बात की गई परंतु उन्होंने भी उनकी कोई मदद नहीं की। जिसको लेकर गुरुवार को सभी व्यापारियों ने आईआईएम सिरमौर के गेट के बाहर ठेकेदार के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही सभी व्यापारियों की पेमेंट नहीं मिली तो जोरदार प्रदर्शन होगा। इस दौरान स्थिति को देखते हुए पुलिस भी मौके पर मौजूद रही। उधर इस बारे में एसडीएम पांवटा गुंजित सिंह चीमा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनके पास ठेकेदार द्वारा उनकी पांच करोड़ की पेमेंट न दिए जाने बारे को लेकर कुछ व्यापारी शिकायत लेकर आए थे। उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने के बाद उन्होंने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। उधर इस बारे में एसडीपीओ पांवटा आईपीएस अदिति सिंह ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर पुलिस मौजूद रही।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App