टूटी सडक़ पर टायर चलाकर किया विरोध

By: May 25th, 2024 12:16 am

तीन महीने पहले भू-स्खलन से क्षतिग्रस्त थांदल सडक़ का काम न होने पर लोकसभा चुनावों के बहिष्कार करने का किया ऐलान

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-पांगी
जनजातीय उपमंडल पांगी की ग्राम पंचायत पुर्थी के थांदल गांव के लोगों ने पिछले तीन माह से भू-स्ख्लन की जद में आकर क्षतिग्रस्त सडक़ के पुर्ननिर्माण कार्य की मांग पर कोई सुनवाई न होने की सूरत में लोकसभा चुनावों के बहिष्कार का ऐलान किया है। साथ ही क्षतिग्रस्त सडक़ पर खाली टायर चलाकर अपना विरोध भी जताया है। ग्रामीणों ने प्रशासनिक व्यवस्था से खफा होकर चुनावों के बहिष्कार के फैसले की जानकारी शुक्रवार को एसडीएम पांगी को भी दे दी है। उन्होंने इस आशय के फैसले का एसडीएम पांगी को ज्ञापन भी सौंपा है। ग्रामीण प्यारेलाल, परस राम सुरेंद्र, बिश्वंबर, रामनाथ, शांति देवी, गंगाराम, गोविंद, देवी सिंह, लालचंद, कुलदीप, गुरुदेव, चुनीलाल व हरीश आदि ने बताया कि करीब तीन माह पहले भारी भू-स्खलन के चलते हैं तकरीबन डेढ़ सौ मीटर सडक़ का हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है।

भू-स्खलन की चपेट में तीन मकान भी आए हुए हैं, जिस कारण तीनों घरों की दीवारों में काफी दरारें आई हुई हैं। उन्होंने बताया कि वह सडक़ की मरम्मत व भू-स्खलन की जद में आए घरों को बचाने के लिए डंगा लगाने की मांग कर चुके हैं। मगर लोक निर्माण विभाग ने मांग पर कोई सुनवाई नहीं की। उन्होंने कहा यदि पांगी प्रशासन की ओर से एक जून से पहले थांदल सडक़ पर वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल नहीं करता है तो लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे। उधर, एसडीएम पांगी रमन घरसंगी ने बताया कि शुक्रवार को ग्रामीणों द्वारा सडक़ को बहाल करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है। इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को आदेश जारी कर तुरंत सडक़ के क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत कर वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल करने को कह दिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App