सिविल अस्पताल में की जाए रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती

By: May 9th, 2024 12:16 am

पांवटा में वरिष्ठ नागरिक परिषद की बैठक में आवारा कुत्तों के आतंक पर उठी आवाज

कार्यालय संवाददाता – पांवटा साहिब
वरिष्ठ नागरिक परिषद पांवटा साहिब की मासिक बैठक कार्यालय वरिष्ठ नागरिक परिषद हाल में अध्यक्ष राजिंद्र शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में 35 सदस्यों ने भाग लिया तथा विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। जिन पर प्रशासन द्वारा कार्यवाही करने हेतु आग्रह किया गया। बैठक में सबसे पहले अप्रैल तथा मई माह में जुड़े चार नए सदस्यों का बैठक में स्वागत किया गया। अध्यक्ष ने सभी सदस्यों को सूचित किया कि चुनाव में सभी अपने मतों का प्रयोग करें। इसमें यदि किसी भी प्रकार का व्यवधान आए तो समाधान हेतु तुरंत संपर्क करें। बैठक में आवारा कुत्तों तथा बंदरों के उत्पात पर फिर से ध्यान आकर्षित करवाया गया। डीएफओ, एसडीओ (सिविल), एक्जीक्यूटिव ऑफिसर नगर परिषद पांवटा साहिब को एक पत्र लिखकर कार्रवाई करने की अपील की गई।

मेन बाजार पांवटा साहिब में एक तरफा ट्रैफिक हेतु सभा में फिर से दौहराया गया। अवैध पार्किंग हेतु एसडीएम को पत्र लिखा जाए। इस बैठक में सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में रेडियोलॉजिस्ट एवं अन्य आवश्यक स्टाफ की पोस्टिंग हेतु निवेदन किया जाए, क्योंकि आम जनता बहुत असुविधा का सामना कर रही है। पांवटा साहिब से मथुरा वृंदावन के लिए सीधी बस सेवा हेतु एचआरटीसी को निवेदन किया जाए। बैठक में मुख्य रूप से राजिंद्र शर्मा अध्यक्ष, राकेश बेदी उपाध्यक्ष, जीडी शर्मा मुख्य सचिव, अर्जुन देव खुराना सह-सचिव, विजय कुमार वित्त सचिव, जेपी शर्मा, शांतिस्वरूप गुप्ता, एनडी सरीन, टीसी गुप्ता, सुंदर लाल मेहता, आरसी गुप्ता, विजय गोयल आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App