शोपीस बनकर रह गई राडी की उठाऊ सिंचाई योजना

By: May 2nd, 2024 12:17 am

रावी का जलस्तर बढऩे से बह गई थी पाइपें और पंप, काम न होने से बंद पड़ी योजना

निजी संवाददाता-मैहला
उपतहसील धरवाला के तहत ग्राम पंचायत राडी में लाखों रुपए की लागत से निर्मित उठाऊ सिंचाई योजना महज शोपीस बनकर रह गई है। कुछ वर्ष पहले रावी नदी का जलस्तर बढऩे से उठाऊ सिंचाई योजना की पाइपें व पंप बह गए थे। इसके बाद सिंचाई योजना के पुर्ननिर्माण कार्य को लेकर कोई प्रयास न होने से यह बंद पड़ी हुई है। इस कारण राड़ी पंचायत के किसानों को इस योजना का कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। जानकारी के अनुसार वर्षों पहले राड़ी पंचायत के किसानों के लिए उठाऊ सिंचाई योजना का निर्माण किया गया था। इस योजना के निर्माण कार्य के दौरान ग्रामीणों को जरूरत के मुताबिक सिंचाई हेतु पानी की उपलब्धता का आश्वासन दिया गया था।

मगर इस योजना का किसानों को अभी तक लाभ नहीं मिल पाया है। इस कारण यह योजना सफेद हाथी बनकर रह गई है।उधर, जलशक्ति विभाग धरवाला उपमंडल के सहायक अभियंता मनोज कुमार का कहना है कि इस बारे में कोई विशेष जानकारी नहीं है कि इस पर कितना पैसा खर्च हुआ है। मगर भविष्य में इस योजना का सीधा लाभ पंचायत के लोगों को मिल सके इसके लिए दोबारा से बजट का प्रावधान करवाया गया है। उन्होंने बताया कि आचार संहिता के खत्म होने के बाद इसका काम करवाया जाएगा। जल्द ही इस योजना का ग्रामीणों को लाभ मिल सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App