सोलन में रफी नाइट प्रातियोगिता 30 जून को

By: May 24th, 2024 12:55 am

चेयरमैन बोले, प्रतिभाओं को देंगे मंच
निजी संवाददाता-सोलन
महान गायक मोहम्मद रफी को श्रद्धांजलि देने के लिए उदय फोरम सोलन द्वारा रफी नाइट का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर सोलन में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उदय फोरम के चेयरमैन रवि ने की। उसके उपरांत पत्रकारवार्ता में उन्होंने बताया कि बीते कई वर्षो से रफी नाइट का आयोजन उदय फोरम करवा रही है। फोरम का रफी नाइट करवाने का उद्देश्य प्रदेश की छुपी हुई प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना है। उदय फोरम द्वारा आयोजित रफी नाइट प्रतियोगिता 30 जून को की जाएगी व विजेता रहे गायकों को कैश प्राइज सहित आकर्षक उपहार दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि उदय फोरम सोलन की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में हिमाचल समेत साथ लगते राज्यों से आए प्रतिभागियों ने भाग लेते है। शहर में संगीत की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और संगीत के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से एक भव्य संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा व प्रतियोगिता का आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य उभरते हुए संगीतकारों को एक मंच प्रदान करना, जिससे वे अपनी कला का प्रदर्शन कर सकें और उन्हें प्रोत्साहन मिल सके।

इस बाबत उदय फोरम के चेयरमैन रवि ने कहा कि हम सभी संगीत प्रेमियों और नागरिकों से इस आयोजन में भाग लेने और इसे सफल बनाने की अपील करते हैं। वह सभी नागरिकों से अपेक्षा करते है कि इस वर्ष उदय फॉर्म द्वारा आयोजित रफी नाइट को यादगार बनाएं और हमारी संस्कृति और संगीत विरासत को समृद्ध करें। उन्होंने बताया की जल्द ही ऑडिशन पक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इस बाबत उदय फोरम के चेयरमैन रवि ने कहा कि उदय फोरम द्वारा आयोजित रफी नाइट प्रतियोगिता 30 जून को की जाएगी। इस दौरान सभी विजेता रहे गायकों को नकद आकर्षक उपहार दिए जाएंगे। नई प्रतिभाएं रफी नाइट प्रतियोगिता के दौरान सामने आती हैं। महान गायक मोहम्मद रफी का आज भी कोई सानी नहीं है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App