दुकानों पर रेड, दो क्विंटल फल-सब्जियां जब्त

By: May 9th, 2024 12:15 am

सोलन में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने बेलगाम दुकानदारों पर कसा शिकंजा, दो व्यापारियों के काटे तीन हजार के चालान

निजी संवाददाता-सोलन
सोलन शहर में कानून की उलंघन करने वाले अनेक फल, सब्जी व मीट विक्रेताओं पर शिकंजा कसते हुए बुधवार को खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के कर्मचारियों ने कार्रवाई शुरू की। विभाग के कर्मचारियों को शिकायतें मिल रही थी कि शहर में कुछ फल एवं सब्जी विक्रेता न केवल दोगुने- तिगुने भाव पर ग्राहकों को फल व सब्जियां बेचते हैं बल्कि कानून की भी जमकर उल्लंघना कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार खाद्य एवं आपूर्ति विभाग सोलन के नियंत्रक नरेंद्र धीमान ने बुधवार को विशेष टीम के साथ सोलन शहर की 18 सब्जियों की दुकानों पर निरीक्षण किया । इस दौरान विभाग द्वारा दौरान करीबन 100 किलो सब्जियां,115 किलो फल और 10 किलो चिकन जब्त किया गया। इसके साथ ही प्लॅास्टिक का उपयोग कर रहे दो व्यापारियों के चालान भी किए गए ।

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग सोलन के नियंत्रक नरेंद्र धीमान ने बताया कि जन शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए जिला के फल एवं सब्जी विक्रेताओं को कहा गया है कि वह निर्धारित लाभांश से अधिक लाभ फल एवं सब्जियों पर ग्राहकों से न ले और यदि ऐसा करते हुए कोई भी दुकानदार पाया गया तो उसके खिलाफ गंभीरता से कानूनी कार्रवाई की जाएगी । गौरतलब है कि जिले के अन्य हिस्सों बद्दी, बरोटीवाला, नालागढ़, अर्की, कुनिहार कसौली, धर्मपुर, परवाणू, कंडाघाट व अन्य स्थानों पर भी फल एवं सब्जी विक्रेताओं की स्थिति कुछ इस तरह की ही है इन नगरों में भी फल एवं सब्जी विक्रेता कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हैं तथा लोगों से मनमाने मूल्य वसूलते हैं। धीमान ने आमजन से भी सहयोग की अपील करते हुए कहा कि यदि कोई फल एवं सब्जी या मीट विक्रेता अधिक मूल्य वसूलता है तो इसकी सूचना विभाग के कर्मचारियों को दें। उन्होंने कहा की शहर वासियों की लगातार आ रही शिकायतों के बाद बुधवार से फिर से टीम शहर के बाजारों का निरीक्षण किया और पाया कि अधिकतर दुकानदारों ने अपनी दुकान के बाहर रेट लिस्ट प्रदर्शित नहीं की है। कुछ दुकानदार तो खराब सब्जियां भी बेच थे। जिसके चलते फल सब्जियों को जब्त भी किया गया। प्लास्टिक का उपयोग कर रहे दो व्यापारियों के 3000 के चालान भी किए गए। 100 किलो सब्जियां 115 किलो फल और 10 किलो चिकन जब्त किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App