रजत शर्मा को हैड ब्वॉय चुना

By: May 24th, 2024 12:55 am

अर्की स्कूल में छात्रों से लोकतांत्रिक तरीके से करवाई चुनावी प्रक्रिया
स्टाफ रिपोर्टर-अर्की
उपमंडल मुख्यालय स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अर्की में हैड ब्वॉय के लिए लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव करवाया गया। इस चुनावी रण में जमा दो कक्षा के दो प्रत्याशी रजत शर्मा और दक्ष ठाकुरथे। दोनों प्रत्याशी नामांकन के पश्चात् अपनी नीतियों, कार्यक्रमों और वादों को लेकर प्रचार में जुट गए। चुनावी पाठशाला में चार बूथों पर कक्षा छठी से बारह तक के लगभग 265 छात्र मतदाताओं ने मतदान किया। चुनावी प्रक्रिया के दौरान एसडीएम अर्की यादवेंद्र पाल ने बूथों का निरीक्षण किया और चुनावी प्रक्रिया की सराहना की। मतदान के बाद गिनती में रजत शर्मा को 145 और दक्ष ठाकुर को 120 मत प्राप्त हुए। अंत में प्रधानाचार्य राजकुमार ने चुनावी परिणाम घोषणा कर रजत शर्मा को विजेता घोषित किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App