मैदान में उतरे राजेंद्र राणा

By: May 11th, 2024 12:55 am

जीत की हैट्रिक लगा चुके अब बीजेपी प्रत्याशी ने भरा नामांकन, अनुराग-जयराम ठाकुर ने मांगा समर्थन
निजी संवाददाता-सुजानपुर
सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से जीत की हैट्रिक लगा चुके उपचुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी राजेंद्र राणा ने शुक्रवार को निर्धारित दिन और निर्धारित समय के बीच अपना पत्र दाखिल किया। इस मौके पर उनके साथ केंद्रीय मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपनी धर्मपत्नी अनिता राणा और बेटा अभिषेक राणा भी मौजूद रहे। नॉमिनेशन के बाद सुजानपुर चौगान में बीजेपी की ओर से एक जनसभा का आयोजन भी किया गया। इसमें केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, विधायक एवं प्रभारी सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र राकेश जमवाल विधायक आशीष शर्मा पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री, सह प्रभारी सुमित शर्मा समेत सुजानपुर मंडल के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

अनुराग ठाकुर ने जहां कांग्रेस पर निशाना साधा वहीं भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र राणा के पक्ष में मतदान करने अपील की। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि हमने केवल लोकसभा चुनावों की चारों सीटें जीतकर चौका ही नहीं लगाना है बल्कि उपुचनाव में सभी छह सीटें जीतकर छक्का भी लगाना है। इस मौके पर विधायक आशीष शर्मा ने भी राजेंद्र राणा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App