टीएमसी के पहले बैच के डाक्टरों की री-यूनियन

By: May 12th, 2024 12:55 am

कार्यक्रम में ताजा की पुरानी यादें, कालेज की रजत जयंती पर विदेशों से भी पहुंचे पुराने साथी
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-धर्मशाला
डाक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज के पहले बैच के छात्रों ने शनिवार को री-यूनियन कार्यक्रम के दौरान 25 वर्ष पूर्व अपने छात्र जीवन की यादों को ताजा किया। इस मौके पर देश ही नही विदेशों में रह रहे बैच के पूर्व छात्र अपने पुराने मेडिकल कालेज पंहुचे और एक दूसरे के साथ हर वह पल साझा किए जो उन्होंने यहां गुजारे थे। इस मौके पर उनके शिक्षक भी मौजूद रहे जिनका उनके छात्रों ने सम्मान किया। शिक्षकों के साथ साथ पूर्व छात्रों ने भी अपने अपने खट्टे-मीठे अनुभव साझा किए। यही नहीं उस दौरान बैच के छात्रों व शिक्षकों द्वारा कालेज की मान्यता को लेकर किए गए संर्घष को भी फोटो प्रदर्शनी के जरिए याद किया गया। गौरतलब है कि कालेज के इस पॉयनियर बैच ने कालेज की मान्यता को लेकर करीब डेढ़ साल तक एमसीआई के समक्ष लड़ाई लड़ी थी। जिसका ही प्रफिल है कि आज इस मेडिकल कालेज के 25 वर्ष पूरे हो पाए हैं। इस मौके पर बैच के डाक्टरों द्वारा तैयार किया गया सोविनियर भी लांच किया गया।

कार्यक्रम के बतौर मुख्यातिथि डा. सुमन यादव जबकि पूर्व प्रधानाचार्य डा. सुरेश सांख्यान ने बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर शिरकत की। इनके अलावा इस दौरान टीएमसी के एमएस डा. अशोक वर्मा सहित डा. सुरेश वर्मा, डा. राजीव गोयल, डा. अबरोल, डा. संजीव चौधरी तथा डा. प्रीति कपिला सहित अन्य शिक्षक भी मौजूद रहे। टीएमसी के पहले बैच के यह पूर्व छात्र अपनी डाक्टरी की पढ़ाई पूरी करने के बाद आज देश विदेशों में अपने प्रोफैशन में बेहतर सेवाएं दे रहे हैं। इन छात्रों द्वारा कालेज की 25वीं सालगिरह के मौके पर शनिवार को रजत जंयती के मौके पर री-यूनियन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। टांडा मेडिकल कालेज के गेस्ट हाउस के हाल में इंटरेक्शन कार्यक्रम रखा गया था। इस दौरान कांगड़ी धाम का भी आयोजन किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App