120W फास्ट चार्जिंग के साथ Realme GT 6T भारत में लांच

By: May 22nd, 2024 3:03 pm

नई दिल्ली। स्मार्टफोन एवं एसेसरीज बनाने वाली कंपनी रियलमी ने आज Realme GT 6T को भारतीय बाजार में लांच कर दिया है। रियलमी के इस स्मार्टफोन की कीमत 33999 रुपए तक है। कंपनी ने यहां कहा कि इसमें भारत का पहला स्नैपड्रैगन 7 प्लस जेन 3 चिपसेट, उद्योग का पहला सबसे बड़ा डुअल वीसी है । गेमिंग के लिए सबसे अच्छा वीसी कूलिंग सिस्टम, 5500mAh की बड़ी बैटरी और 120W सुपरवूक चार्जिंग क्षमता। इसमें दृश्यता के लिए अल्ट्रा ब्राइट 6000 निट्स डिस्प्ले, एसजीएस एआई आई-प्रोटेक्शन डिस्प्ले और सोनी 50MP ओआईएस मुख्य कैमरा भी है।

कंपनी ने कहा कि चार स्टोरेज वेरिएंट: 8 जीबी रैम और 128 जीबी रोम की कीमत 24,999 रुपए, 8 जीबी रैम और 256 जीबी रोम की कीमत 26,999 रुपए, 12 जीबी रैम और 256 जीबी रोम की कीमत 29,999 रुपए और 12 जीबी रैम और 512जीबी रोम की कीमत 33,999 रुपए है। 25 मई 2024 को, Realme GT 6T पहली बिक्री से पहले उपयोगकर्ताओं के लिए खरीदारी के लिए विशेष रूप से अहमदाबाद में रियलमी के फ्लैगशिप स्टोर पर उपलब्ध होगा। Realme GT 6T की पहली बिक्री 29 मई 2024 को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App