345 कर्मियों के लिए रिहर्सल

By: May 24th, 2024 12:55 am

संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने समझाई मतदान प्रक्रिया की बारीकियां

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-बद्दी
लोकसभा चुनाव-2024 के सुचारू संचालन व मतदान प्रक्रिया को सुलभ बनाने के दृष्टिगत 52-दून विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी मतदान कर्मियों की दूसरी रिहर्सल राजकीय महाविद्यालय नालागढ़ में आयोजित की गई। इस पूर्वाभ्यास कार्यक्रम की अध्यक्षता 52-दून विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ विकास प्राधिकरण बद्दी बीबीएनडीए की संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रिया नागटा ने की। प्रिया नागटा ने इस अवसर पर उपस्थित सभी मतदान कर्मियों को मतदान प्रक्रिया के दौरान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन ईवीएम के सुचारू संचालन की विस्तृत जानकारी दी।

उन्होंने उपस्थित मतदान कर्मियों को रिहर्सल के दौरान सिखाई गई प्रक्रिया को ठीक से समझने के लिए प्रोत्साहित किया। नायब तहसीलदार निर्वाचन नालागढ़ गोपी चंद डोगरा ने मतदान कर्मियों को ईवीएम के संचालन की जानकारी दी। मतदान कर्मियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का समाधान भी किया। 52.दून विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की दूसरे चरण की रिहर्सल में 345 मतदान कर्मियों ने भाग लिया। क्षेत्र की ईवीएमण् कमिशनिंग प्रक्रिया भी राजकीय महाविद्यालय नालागढ़ में प्रारंभ की गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App