Remal Cyclone: तूफान रेमल की दस्तक से पहले अलर्ट, NDRF तैनात

By: May 27th, 2024 12:08 am

बंगाल में सुरक्षित जगहों पर भेजे लोग, एनडीआरएफ तैनात

एजेंसियां — कोलकाता

पश्चिम बंगाल सरकार ने गंभीर चक्रवात रेमल के आसन्न प्रभाव से निपटने के लिए एहतियाती उपाय तेज कर दिए हैं। इसके तहत, सुंदरबन और सागर द्वीप सहित तटीय क्षेत्रों से लगभग 1.10 लाख लोगों को निकालकर सुरक्षित आश्रयों तक पहुंचाया जा रहा है। यह जानकारी सीनियर अधिकारी ने रविवार को दी। उन्होंने बताया कि इन प्रयासों में तेजी लाने के लिए राज्य आपदा प्रबंधन और एनडीआरएफ की 16-16 बटालियन को तटीय क्षेत्रों में तैनात किया गया है। अधिकारी ने बताया कि तटीय क्षेत्रों से 1.10 लाख लोगों को सुरक्षित आश्रयों में स्थानांतरित करने पर ध्यान केंद्रित किया गया है। इसके अलावा, राज्य सरकार ने लगभग 5.40 लाख तिरपाल वितरित किए हैं। इन जिलों में सूखा राशन, पाउडर दूध और पीने के पानी के पाउच की उपलब्धता सुनिश्चित की है, जिससे आसन्न संकट के लिए तैयारी सुनिश्चित हो सके।

अधिकारी ने कहा कि हमारे जिला प्रबंधन दल पूरी तरह से सक्रिय हैं और उभरती स्थिति से निपटने के लिए चौबीस घंटे काम कर रही हैं। स्थिति पर बारीकी से नजर रखने के लिए राज्य सचिवालय में केंद्रीकृत नियंत्रण इकाई स्थापित की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, रेमल गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया है और यह बांग्लादेश और आसपास के पश्चिम बंगाल तटों के बीच टकराने की ओर अग्रसर है। इसके प्रभाव में 110-120 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। चक्रवात के चलते तटीय जिलों में भारी वर्षा होने की संभावना है, जबकि कोलकाता और इसके आसपास भारी वर्षा हो सकती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App