तीन घंटे में हटाओ डीपफेक, वोटिंग से पहले ईसी ने दिखाई सख्ती

By: May 7th, 2024 12:06 am

वोटिंग से पहले ईसी ने दिखाई सख्ती, गलत सूचनाएं हटाने के निर्देश

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— नई दिल्ली

तीसरे चरण की वोटिंग से ठीक पहले चुनाव आयोग ने सोमवार को सख्त रुख अपनाते हुए सभी राजनीतिक दलों को तीन घंटे के अंदर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक का इस्तेमाल कर तैयार की गई गलत सूचनाओं, डीपफेक या किसी भी तरह की आपत्तिजनक सूचनाओं को सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटाने का निर्देश दिया है। एक विज्ञप्ति में आयोग ने कहा कि सभी पार्टियों को मौजूदा कानूनों और चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार तीन घंटे के भीतर ऐसी सामग्री को हटाना होगा और चुनावी अखंडता को बनाए रखना होगा। आयोग ने कहा है कि सभी दलों को गलत सूचना या अपमानजनक सामग्री प्रसारित करने से बचना होगा। आयोग ने आदर्श आचार संहिता और मौजूदा कानूनी प्रावधानों के कुछ उल्लंघनों पर संज्ञान लेते हुए यह नया आदेश जारी किया है।

आयोग ने चुनावी प्रक्रिया की निष्पक्षता को बनाए रखने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा है कि किसी भी तरह की जानकारी को विकृत करने या गलत सूचना का प्रचार करने के लिए एआई आधारित उपकरणों के दुरुपयोग की इजाजत नहीं दी जा सकती है। आयोग ने इस बारे में सभी दलों को चेतावनी दी है। आयोग ने सभी दलों के सोशल मीडिया संचालकों और चुनाव प्रचारकों से नैतिकता का मानदंड बनाए रखने का अनुरोध भी किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App