स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव करवाने की जिम्मेदारी

By: May 23rd, 2024 12:55 am

सोलन-सिरमौर में माइक्रो ऑब्जर्वर की दूसरी रिहर्सल पूरी, निर्वाचन विभाग ने जारी की गाइडलाइन
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-सोलन
लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर के शिमला-4 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक जंग बहादुर यादव की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय सभागार में माइक्रो ऑब्जर्वर के लिए द्वितीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सामान्य पर्यवेक्षक ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न करने में माइक्रो ऑब्जर्वर की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता बनी रहे, यह लोकतंत्र में बड़ी जिम्मेदारी है और इसे बेहतर ढंग से निभाने में सभी को अपने-अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से निर्वहन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि माइक्रो ऑब्जर्वर मतदान दल का अंग नहीं हैं और उन्हें मतदान प्रक्रिया का केवल पर्यवेक्षण करना है। सभी माइक्रो ऑब्जर्वर सामान्य पर्यवेक्षक के प्रति उत्तरदायी होते हैं और उन्हीं के निर्देशन में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं।

उन्होंने कहा कि सभी माइक्रो ऑब्जर्वर अपनी भूमिका को लेकर सजग रहें और भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्य सुनिश्चित करें, साथ ही समय रहते अपनी शंकाओं इत्यादि का निवारण भी कर लें। उन्होंने कहा कि सभी माइक्रो ऑब्जर्वर मतदान दिवस पर मॉक पोल से लेकर मतदान के उपरांत इवीएम. की सीलिंग तक पूरी प्रक्रिया का गहनता से पर्यवेक्षण करें। मतदान प्रक्रिया सम्पन्न होने के उपरांत निर्धारित प्रपत्र पर सभी बिंदुओं के अनुरूप अपनी रिपोर्ट भेजना सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर जि़ला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मनमोहन शर्मा की ओर से बताया गया कि जि़ला में मतदान प्रक्रिया सुचारू ढंग से संपन्न करने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध कर लिए गए है। जि़ला के सभी पांच विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 592 मतदान के्रद्र स्थापित किए गए हैं जिनमें से 314 मतदान केंद्रों को वेबकास्टिंग के लिए चयनित किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App