Result: हरियाणा में 95 फीसदी रहा 10वीं का रिजल्ट

By: May 13th, 2024 12:08 am

स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम रहा 88.73 फीसदी, बोर्ड अध्यक्ष ने छात्र-छात्राओं को दी बधाई

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने रविवार को एक प्रेस कान्फ्रेंस कर 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस साल लगभग दो लाख से ज्यादा छात्रों ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा दी थी। छात्र बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। बोर्ड के अध्यक्ष डा. वीपीएन यादव ने बताया कि सेकेंडरी (शैक्षिक) नियमित परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम 95.22 फीसदी तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 88.73 फीसदी रहा है। बोर्ड अध्यक्ष ने सभी छात्र-छात्राओं को उनके बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए हार्दिक बधाई दी। उन्होंने बताया कि 10वीं की परीक्षा में 2,86,714 परीक्षार्थी बैठे थे, जिनमें से 2,73,015 उत्तीर्ण हुए। 3,652 परीक्षार्थियों का परिणाम एसेंशियल रिपीट रहा, मतलब कि ऐसे परीक्षार्थियों को परीक्षा में फिर से बैठने की जरूरत होगी। इस परीक्षा में 1,37,167 छात्राओं में से 1,32,119 पास हुई, इनकी पास प्रतिशतता 96.32 रही, जबकि 1,49,547 छात्रों में से 1,40,896 पास हुए, इनकी पास प्रतिशतता 94.22 रही।

इस प्रकार छात्राओं ने छात्रों से 2.10 फीसदी ज्यादा पास प्रतिशतता दर्ज कर बढ़त हासिल की है। इस परीक्षा में राजकीय विद्यालयों की पास प्रतिशतता 93.19 रही तथा प्राइवेट विद्यालयों की पास प्रतिशतता 97.80 रही है। इस परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 95.24 रही है, जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 95.18 रही है। उन्होंने बताया कि पास प्रतिशतता में जिला पंचकुला टॉप तथा जिला नूंह पायदान पर सबसे नीचे रहा। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि यह परिणाम आज शाम से संबंधित विद्यालयों-संस्थाओं द्वारा बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर अपनी यूजर आईडी व पासवर्ड द्वारा लॉगिन करते हुए डाउनलोड भी किया जा सकेगा। कोई विद्यालय अगर समय पर परिणाम प्राप्त नहीं करता है, तो इसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App