एनएच के निर्माण से डीएवी स्कूल, टौणीदेवी का रास्ता बंद

By: May 3rd, 2024 12:16 am

जान जोखिम में डालकर स्कूल आ व जा रहे नौनिहाल, एनएच प्रबंधन को नहीं कोई परवाह

निजी संवाददाता-टौणीदेवी
एनएच के निर्माण कार्य के चलते लगभग एक माह से डीएवी स्कूल टौणीदेवी के साथ ही ग्रामीणों का रास्ता बंदकर दिया गया है। इससे स्कूल जाने वाले छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों व ग्रामीणों को बहुत परेशानी हो रही है, लेकिन एनएच निर्माण कंपनी को इसकी कोई परवाह नहीं है। जिससे दुर्घटना का अंदेशा बना हुआ है। हमीरपुर से अवाहदेवी मुख्य मार्ग पर इन दिनों एनएच का सडक़ कार्य तेजी से चला हुआ है। इसी का शिकार अब टौणी देवी स्थित डीएवी स्कूल के बच्चें व शिक्षक हो रहे है। टौणीदेवी के अस्पताल चौक से डीएवी स्कूल को रास्ता जाता है तथा अब यहां पर एनएच डंगा लगाने की तैयारी में है।

इसके लिए खुदाई कर दी गई और लगभग 15 फीट से अधिक लंबा सरिया डंगे को भरने के लिए खड़ा कर दिया गया है। कार्य को शुरू किए हुए लगभग एक माह का समय हो गया है, लेकिन अभी तक इसे भरने का कार्य शुरू नहीं किया गया है। जिससे स्कूल के बच्चों का फिलहाल सरियों में घुसकर या दूसरे के घरों के लिए बने रास्तों से प्रवेश लेकर स्कूल पंहुचा पड़ रहा है। डीएवी स्कूल के प्रधानाचार्य मोहिंद्र सिंह का कहना है कि यहां पर बच्चों, शिक्षकों व अभिभावकों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, एनएच निर्माण कंपनी व अधिकारियों कोई बार अवगत करवाया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। वहीं ग्राम पंचायत बारीं के प्रधान रविंद्र ठाकुर व टपरे के प्रधान दिवान चंद ने एनएच कंपनी की लापरवाही पर आक्रोश जताया है। उन्होंने कंपनी व प्रशासन से स्कूल के लिए बेहतर रास्ता जल्द बनाने की मांग की है। इस संबंधी प्रशासनिक अधिकारियों व एनएच को भी पत्र भेजा गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App