रोहित ठाकुर ने पर्यवेक्षकों से मांगी निगरानी रिपोर्ट

By: May 10th, 2024 12:06 am

विधायकों-पूर्व विधायकों से समन्वय स्थापित कर काम में तेजी लानेे के निर्देश

विशेष संवाददाता-शिमला

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने शिमला संसदीय क्षेत्र के सभी 17 विधानसभा क्षेत्रों में नियुक्त पर्यवेक्षकों से निगरानी रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने पर्यवेक्षकों की तैनाती के बाद से अब तक उठाए गए कदमों की जानकारी और चुनाव की तैयारियों को लेकर किए जा रहे प्रबंधों पर सभी पर्यवेक्षकों से बात की। रोहित ठाकुर ने इस बारे में गुरुवार को शिमला में पर्यवेक्षकों की समीक्षा बैठक बुलाई थी। बैठक में शिमला लोकसभा संसदीय सीट के प्रभारी रोहित ठाकुर ने सभी पर्यवेक्षकों से चुनाव का फीडबैक लिया। प्रभारी रोहित ठाकुर ने सभी पर्यवेक्षकों को विधायक, पूर्व विधायक और पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय बिठाकर चुनावी कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। सरकार के 15 माह की उपलब्धियों और जन कल्याणकारी नीतियों को प्रत्येक मतदाता तक पहुंचाया जाए। सीएम के नेतृत्व में सरकार ने कई महत्त्वपूर्ण कल्याणकारी नीतियों जैसे इंदिरा गांधी प्यारी बहना सम्मान निधि योजना, ओल्ड पेंशन स्कीम, स्टार्टअप योजना जैसी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में तेजी लाने के निर्देश दिए। राजीव भवन पहुंचे पर्यवेक्षकों ने प्रभारी रोहित ठाकुर को ताजा स्थिति से अवगत करवाया।

पर्यवेक्षकों ने माना कि सरकार की योजनाओं को लेकर जनता संतुष्ट है और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को जीत का तोहफा देगी। पर्यवेक्षकों का मानना है कि 17 विधानसभा सीटों में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मिजुलकर बेहतर प्रदर्शन करने में जुट गए हैं। प्रभारी रोहित ठाकुर ने पर्यवेक्षकों को हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया और कहा कि अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में हो रही प्रत्येक सियासी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखें और पल-पल की घटनाओं से अवगत करवाते रहें। पर्यवेक्षकों ने प्रभारी रोहित ठाकुर को चुनाव में भारी बहुमत के साथ जीत का आश्वासन दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App