चंदरुही में आंधी ले उड़ी मकान की छत

By: May 23rd, 2024 12:55 am

भोरंज। उपमंडल भोरंज के तहत भरेड़ी के साथ लगते इलाके चंदरूही में मंगलवार देर रात आई तेज आंधी से मकान की छत उड़ गई। इस घटना में करीब एक लाख के नुकसान का अनुमान लगाया गया है। पीडि़त मकान मालिक बृजलाल पुत्र छांगा राम ने बताया कि मंगलवार रात को काफी तेज तूफान आया और उसने पूरे मकान को अपने घेरे में लेते हुए छत को उड़ा दिया। उन्होंने बताया कि हालांकि मौसम बिल्कुल साफ था, लेकिन एकाएक ही हवा का दबाब बना और चक्रवाती आंधी में तबदील हो गया। यह मंजर करीब 15 से 20 सेकेंड तक रहा। इस दौरान मकान की दीवारों पर लगाए पिल्लर भी टूट गए और छत हवा में झूलती हुई मकान से करीब 20 मीटर दूर जा गिरी। इस बारे कक्कड़ पंचायत प्रधान विनोद कुमार ने बताया कि पंचायत ने मौका पर जाकर मुआयना कर लिया है। हल्का पटवारी चुनाव ड्यूटी के कारण दो दिन बाद रिपोर्ट तैयार करेगा। उन्होंने कहा कि अनुमान के मुताबिक करीब एक लाख का नुकसान इस घटना में मकान मालिक को हुआ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App