पानी में अपना रूप बदल लेती है रूपचंदा

By: May 2nd, 2024 2:10 pm

बिलासपुर। बेस्ट बंगाल, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश जैसे बड़े राज्यों में मत्स्य पालकों की तकदीर बदल रही कैट फिश वेरायटी रूपचंदा अब हिमाचल की इकोनॉमी में भी नई जान डालेगी। मत्स्य विभाग ने इस तकनीक का ट्रायल पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर राज्य के सबसे बड़े कार्प फिश फार्म नालागढ़ में शुरू कर दिया है।

पिछले ही दिन बेस्ट बंगाल से आयात की गई 11 हजार मछली का बीज डाला है। मत्स्य पालन विभाग के सहायक निदेशक डा. सोमनाथ ने बताया कि प्रदेश में पहली बार रूपचंदा मछली को इंटरड्यूज किया गया है। यह प्रजाति यानी कम पानी में ग्रोथ करेगी। नवंबर दिसंबर महीने तक सकारात्मक परिणाम आने की संभावना व्यक्त की गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App