रूमित सिंह ठाकुर बोले, भाजपा-कांग्रेस ने जनता की समस्याएं की दरकिनार

By: May 1st, 2024 12:07 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-मंडी

राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी चारों सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार कर तीसरे विकल्प के रूप में स्वयं को पेश करने जा रही है। पार्टी के अध्यक्ष रूमित सिंह ठाकुर ने मंडी में कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ही राष्ट्रीय दल प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर चुनाव को हिंदुत्व और सनातन के मुद्दे पर केंद्रित कर आम जनता की समस्याओं को दरकिनारे करने की कोशिश में है।

ऐसे में दोनों दलों की कार्यप्रणाली को देखते हुए राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी तीसरे विकल्प के रूप में चारों सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने जा रही है। मंडी में शिमला को छोडक़र बाकि तीन सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा करते हुए रूमित सिंह ठाकुर ने बताया कि प्रदेश की सबसे बड़ी मंडी संसदीय सीट से बल्ह विधानसभा क्षेत्र से नरेंद्र कुमार लुहाखरा को प्रत्याशी बनाया है।

हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से नयनादेवी विधानसभा क्षेत्र के स्वारघाट निवासी समाजसेवी जगदीप ठाकुर तथा कांगड़ा से भुवनेश सिपहिया को प्रत्याशी बनाया है। जबकि शिमला संसदीय सीट पर प्रत्याशी की घोषणा दो-तीन दिन के बाद कर दी जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App