शेड्यूल बदला, अब इस डेट तक होंगी विभागीय परीक्षाएं

By: May 22nd, 2024 10:19 pm

24 जून के बाद डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

विशेष संवाददाता-शिमला

हिमाचल प्रदेश विभागीय परीक्षा बोर्ड, फेयरलान्ज, शिमला ने भारतीय प्रशासनिक सेवा, हिमाचल प्रशासनिक सेवा और अन्य सभी राजपत्रित अधिकारी और पात्र अराजपत्रित अधिकारियों की विभागीय परीक्षा की तिथियों में बदलाव किया है। परीक्षाएं अब पूर्व निर्धारित पहली जुलाई से नौ जुलाई के स्थान पर पहली जुलाई से 10 जुलाई तक आयोजित होंगी। परीक्षाओं का आयोजन संशोधित समय के अनुसार राजकीय महाविद्यालय संजौली शिमला में किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त केवल पेपर संख्या-1 वित्तीय प्रशासन में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों की सुविधा के लिए इस पेपर का आयोजन मंडी और धर्मशाला केंद्रों में भी किया जाएगा। इसमें कोई बदलाव नहीं है। परीक्षा में प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) मानव संपदा पोर्टल से दिनांक 24 जून के बाद डाउनलोड कर सकते हैं । परीक्षा की संशोधित समयसारिणी www.hipashimla.nic.in पर उपलब्ध है व डाउनलोड की जा सकती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App