चुनावी फेर में अटका नौ करोड़ का साइंस ब्लॉक

By: May 24th, 2024 12:55 am

कैंपस का 90 प्रतिशत कार्य पूरा, नए ब्लॉक और कालेज लाइब्रेरी में वोटों की काउंटिंग से छात्रों को करना पड़ेगा इंतजार
सिटी रिपोर्टर-धर्मशाला
प्रदेश के सबसे पुराने ब्रिटिश काल से बने धर्मशाला का राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय एक बार फिर अब चुनावी फेर में फंस गया है। अब फिर से यह सवाल उठ गया है कि क्या इस नए सत्र से कालेज के नए साइंस ब्लॉक में विद्यार्थी अपनी कक्षाएं लगा पाएंगे। लंबे अरसे से धर्मशाला कालेज के साइंस ब्लॉक का कार्य चल रहा है, जो पूरा नहीं हो पा रहा है। लेकिन अब जैसे ही लोक निमार्ण विभाग की ओर से बिल्डिंग को लगभग तैयार करके महाविद्यालय को सौंपने की तैयारी कर ली गई थी, तो अब चुनाव आयोग ने उस पर अपना डेरा जमा लिया है। इस बार चुनाव आयोग की ओर से नए सांइस ब्लॉक और कॉलेज लाइब्रेरी में वोटों की काउंटिंग करने का निर्णय लिया है। हालांकि इससे पहले कालेज के प्रयास भवन में वोटों की गिनती होती थी। ऐसे में अब कंपलीशन कार्य में ब्रेक लगने से छात्रों को फिर से लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। प्रदेश के अन्य कालेजों सहित धर्मशाला कालेज में जुलाई माह में नए सत्र की कक्षांए शुरू हो जाएगी। नौ करोड़ की लागत से बन रहा साइंस ब्लॉक को तैयार किया जा रहा है। कैंपस का कार्य 90 से 95 प्रतिशत पूरा हो चुका है।

लोक निर्माण विभाग की ओर से कालेज प्रशासन को कैंपस सौंपने के लिए जून माह निर्धारित किया था, लेकिन उससे पहले ही चुनाव आयोग की ओर वोटों की गिनती करने के लिए साइंस ब्लॉक को लिया गया है। जिसके बाद इलेक्शन कमीशन की ओर से सुरक्षा व पारदर्शिता के नजरीए से कमरों में ग्रिल सहित अन्य स्ट्रक्चर भी तैयार कर दिया गया है। जिससे छात्रों के साथ-साथ लोग निर्माण विभाग को भी नुकसान उठाना पड़ेगा। उधर, धर्मशाला कालेज के प्रिंसीपल डा. राकेश पठानिया ने बताया कि चुनाव आयोग की ओर से इस बार वोटों की मतगणना नए साइंस ब्लॉक और कॉलेज लाइब्रेरी में की जाएगी। उधर, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ धर्मेंद्र ठाकुर ने बताया कि धर्मशाला कालेज के साइंस ब्लॉक का कार्य जोरों शोरो से चल रहा है। विभाग की ओर से इस बार कैंपस को कालेज को हैंडओवर करने का तय किया था, हालांकि कंपलीशन कार्य में कुछ समय लगेगा, जिसे जल्द पूरा किए जाने के प्रयास किए जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App