रिश्वत लेते पकड़ा एसडीएम का स्टेनो, मांगे थे 25 हजार, केस दर्ज

By: May 25th, 2024 12:06 am

फिरोजपुर में मकान में हिस्सा दिलाने के एवज में मांगे थे 25 हजार, केस दर्ज

निजी संवाददाता— फिरोजपुर

पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान के दौरान गुरुवार को एसडीएम फिरोजपुर में तैनात स्टेनो गुरमीत सिंह, निवासी गांव हसन ढाट, जिला फिरोजपुर को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। इस संबंध में राज्य सतर्कता ब्यूरो के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी को मोगा जिला के बाघा पुराना शहर के निवासी हरप्रीत सिंह कंबो की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। प्रवक्ता ने कहा कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो से संपर्क किया और बताया कि उक्त आरोपी ने आवासीय घर में उसकी बहन के नाम पर हिस्सा दिलाने में मदद करने के बदले में 25000 रुपए की मांग की है क्योंकि इस संबंध में आवेदन लंबित है।

प्रवक्ता ने कहा कि इस शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद सतर्कता ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया और दो सरकारी गवाहों की उपस्थिति में शिकायतकर्ता से रिश्वत की पहली किस्त 10000 रुपए लेते हुए उक्त स्टेनो को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में विजिलेंस ब्यूरो की आर्थिक अपराध शाखा की लुधियाना इकाई में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा और इस मामले को लेकर आगे की कार्रवाई जारी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App