दूसरी चुनावी रिहर्सल…कर्मचारियों ने परखी तैयारी

By: May 25th, 2024 12:16 am

पद्धर में 1000 कर्मचारियों ने अभ्यास में लिया हिस्सा, एसडीएम ने काम को बताया टीम वर्क

स्टाफ रिपोर्टर- पद्धर
लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत 30. द्रंग विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में पीआरओए एपीआरओ और पीओ के लिए चुनाव संबंधी दूसरा पूर्वाभ्यास राजकीय महाविद्यालय द्रंग स्थित नारला में सहायक रिटर्निंग अधिकारी व एसडीएम पद्धर सुरजीत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस दूसरे पूर्वाभ्यास में लगभग 1000 पीआरओए एपीआरओ और पीओ ने भाग लिया। पूर्वाभ्यास में मौजूद सभी अधिकारियों को मतदान के दौरान ईवीएमए वीवी पैट, ईवीएम का ट्रांसपोर्टेशन, ईवीएम को सील करना, बैटरी चेंज करना, वोट सीक्रेसी, प्रिजाइडिंग अधिकारी डायरीए चुनाव आयोग द्वारा जारी किए जाने वाले प्रेस कार्ड, पोलिंग स्टेशन स्थापित करने, मॉक पोल करवानेए पोल क्लोजिंग, ड्यूटीज और कर्तव्यों और चुनाव के दौरान आने वाली विभिन्न समस्याओं के समाधान के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर एसडीएम पद्धर ने कहा कि पीआरओए एपीआरओ और पीओ को चुनाव के दौरान उनको सौंपे गए कार्यों का पूरी ईमानदारी और कत्र्तव्यनिष्ठा के साथ निर्वहन करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि चुनाव ड्यूटी एक जिमेवारी वाला कार्य हैं और यह टीम वर्क हैं। जब हम एक टीम के रूप में मिलकर कार्य करेंगे तो कोई भी कार्य आसान हो जाता हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव में पारदर्शिता का खास ध्यान रखे और हर कार्य मैन्युअल के अनुसार ही करे। अपनी मर्जी से कोई भी कार्य नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनाव ड्यूटी में तैनात कोई भी पोलिंग पार्टी बिना सुरक्षा के मूव नहीं करेगी और पोलिंग स्टेशन में पहुंच कर, टीम अपने पहुंचने की सूचना अपने सेक्टर ऑफिसर को देना सुनिश्चित करेगी। नायब तहसीलदार इलेक्शन राजेश जोशी ने दूसरे पूर्वाभ्यास में रिसोर्स पर्सन के रूप में उपस्थित हुए जिन्होंने कर्मचारियों को चुनाव संबंधी विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर तहसीलदार ओट सुभाष कुमार, वीडिओ पद्धर राकेश पटियाल, सईबीपीओ पंकज ठाकुर, सेक्टर ऑफिसर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App