रोजगार मेले में 107 अभ्यर्थियों का चयन

By: May 23rd, 2024 12:55 am

195 युवाओं ने लिया हिस्सा, अभ्यर्थियों को 21500 सैलरी देगी कंपनी
स्टाफ रिपोर्टर-बनीखेत
बट्ट आईटीआई बोंखरी मोड़ में बुधवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान सुजुकी मोटर्स की ओर से गुजरात प्लांट के लिए 107 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। रोजगार मेले के दौरान कंपनी में इलेक्ट्रिशियन, पीपीओ, फिटर, पेंटर जनरल, वेल्डर, ट्रैक्टर मैकेनिक, डीजल मैकेनिक, सीओई आटोमोबाइल,एमएमवी, टर्नर मैकेनिस्ट,वायरमैन, टूल और डाई मेकर, इलेक्ट्रानिक्स मैकेनिक व शीट मेटल कर्मचारी के पदों हेतु साक्षात्कार लिए गए। बट्ट गु्रप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन परवेज अली बट्ट ने बताया कि मेले में सुजुकी मोटर्स के सहायक प्रबंधक त्त्मानव संसाधन मिंहाज तिजोरी वाला ने युवाओं के साक्षात्कार लिए।

उन्होंने बताया कि लगभग 195 अभ्यर्थी साक्षात्कार देने पहुंचे थे। इस दौरान कंपनी द्वारा 107 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी 21500 रुपए प्रतिमाह सीटीसी प्रदान किया जाने सहित अन्य सुविधाएं दी जाएंगी। बट्ट ने चयनित अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। परवेज अली बट्ट ने कहा कि उनका संस्थान युवाओं को व्यावसायिक शिक्षा प्रदान करने सहित युवाओं को घर-द्वार पर रोजगार के अवसर भी सुनिश्चित करवाने के लिए वचनबद्ध है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App