बुद्ध जयंती पर साहो में सजी संगोष्ठी

By: May 25th, 2024 12:16 am

कार्यक्रम में प्रतिभागी छात्रों ने बुद्ध के जीवन पर डाला प्रकाश, प्रेरणा लेने की सीख

नगर संवाददाता-चंबा
पर्यावरण चेतना एवं ग्रामीण विकास प्रशिक्षण केंद्र साहो के सुंदरलाल बहुगुणा भवन में बुद्ध जयंती के उपलक्ष्य पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस आयोजन में स्थानीय पाठशालाओं व राजकीय महाविद्यालय चंबा के विद्यार्थियों ने प्रतिभागी व श्रोताओं के रूप में उपस्थिति दर्ज करवाई। इस गोष्ठी में मुख्य वक्ता के तौर पर राजकीय महाविद्यालय चंबा के प्राचार्य डा. विद्यासागर, प्रो. प्रशांत रवि रमन व मनीराज सिंह राठौड़ जी शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन रेखा गक्खड़ द्वारा किया गया। प्रतिभागी विद्यार्थियों ने अपने वक्तव्य में बुद्ध के जीवन पर प्रकाश डाला। विनायक व उमेश ने बुद्ध पर लिखी स्वरचित कविताओं का भी पाठ किया।

प्राचार्य डा. विद्यासागर ने बताया कि बुद्ध होने के लिए असीम साहस की जरूरत होती है। सब कुछ त्यागने का ऐसा साहस केवल बुद्ध में ही था। प्रशांत रवि रमन ने अप्प दीपो भव की विस्तृत व्याख्या करते हुए महात्मा बुद्ध के जीवन से जुड़े वृतांत बताए, मनी राज सिंह ने अष्टांग मार्ग व बुद्ध शिक्षाओं को वर्तमान परिपेक्ष्य से जोड़ते हुए इनका महत्त्व रेखांकित किया। संस्था के संयोजक सचिव रतन चंद शर्मा जी ने महात्मा बुद्ध के जीवन पर प्रकाश डालते हुए पर्यावरण चेतना का संदेश दिया। इसके साथ ही सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए स्मृति चिन्ह के तौर पर किताबें भेंट की गई। इस गोष्ठी में पर्यावरण चेतना एवं ग्रामीण विकास केंद्र के सचिव उमाकांत आनंद व प्रधान ग्राम पंचायत साहो की प्रधान पूजा शर्मा भी उपस्थित रही।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App