लो बर्थ रेट से निपटने के लिए अलग मंत्रालय

By: May 9th, 2024 2:40 pm

सोल। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक-योल ने देश में कम जन्म दर समस्या के समाधान के लिए ‘लो बर्थ रिस्पांस प्लानिंग मिनिस्ट्री’ का गठन किए जाने की गुरुवार को घोषणा की। योनहाप समाचार एजेंसी ने राष्ट्रपति के हवाले से अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रपति ने कहा, ‘कम जन्म दर पर समस्या के निदान के लिए हम देश की सभी क्षमताओं को उपयोग करेंगे।”

रिपोर्ट में कहा गया है कि नया मंत्रालय का प्रमुख सामाजिक मामलों के उप मंत्री के रूप में काम करेगा और एक साथ शिक्षा, श्रम और कल्याण नीतियों की निगरानी करेगा। देश की राष्ट्रीय एजेंसी द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, दक्षिण कोरिया में वर्ष 2023 में 229,970 प्रसव का रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया। आंकड़ों के हिसाब से यह रिकॉर्ड 2024 में भी जारी रहेगा, क्योंकि इस वर्ष के पहले महीने जनवरी में कुल 21,442 बच्चों का जन्म हुआ।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, दक्षिण कोरिया में जन्म दर में गिरावट इस तथ्य के कारण है कि लोग कठिन आर्थिक स्थिति और बढ़ती कीमतों के कारण बच्चे पैदा करने में झिझक रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App