भीषण गर्मी… 226 पेयजल योजनाएं हांफी

By: May 24th, 2024 12:54 am

खड्डों-नालों, नदियों के साथ प्राकृतिक जलस्रोतों का जलस्तर गिरा, 31 पेयजल योजनाएं सूखने की कगार पर, पानी का संकट गहराएगा
निजी संवाददाता-सोलन
जिला सोलन में भीषण गर्मी के कारण 31 पेयजल योजनाएं सूखने की कगार पर हंै। इन योजनाओं के पानी के स्रोत का जलस्तर 75 से 100 फीसदी तक कम हो गया है। यह सभी योजनाएं खड्ड या नदियों पर स्थापित है या फिर ग्रेविटी के माध्यम से चल रही है। भीषण गर्मी में खड्डों व नदियों के साथ प्राकृतिक जलस्रोतों का जलस्तर लगातार कम हो रहा है। इसमें से कुछ ऐसे है जो सूख गए है। पिछले तीन – चार दिनों से जिला सोलन में पड़ रही भीषण गर्मी से इस तरह के हालात बन गए है। आलम यह है कि पिछले दो दिनों में जिला सोलन में 171 पेयजल योजनाएं प्रभावित हो गई है। इस तरह से जिला सोलन में प्रभावित हुई स्कीमों का आंकड़ा 226 हो गया है। जिला सोलन में जल शक्ति विभाग के चार मंडलों में कुल 756 पेयजल योजनाएं है। इनमें से 31 पेयजल योजनाओं में स्थिति सबसे ज्यादा नाजुक बनी है। यह सभी योजनाएं सोलन मंडल की है, जिसमें अधिकांश योजनाएं धर्मपुर उपमंडल की है। धर्मपुर उपमंडल में कई ग्रामीण क्षेत्रों में इस समय पानी के हाहाकार मचा हुआ है। इन 31 पेयजल योजनाओं में 75 से 100 फीसदी तक पानी कम हो गया है।

इसकी वजह से यह स्थिति बनी हुई है। जिला में कुल 756 योजनाओं में से 113 पेयजल योजनाओं में 0 से 25 फीसदी, 57 में 25 से 50 फीसदी, 25 में 50 से 75 फीसदी तथा 31 में 75 से 100 फीसदी पानी कम हुआ है। जिला में सबसे ज्यादा पेजयल योजनाएं अर्की मंडल में प्रभावित हुई है। अर्की मंडल में विभाग की 245 पेयजल योजनाएं है। इसमें 83 पेयजल योजनाओं में 0 से 25 फीसदी, 28 पेयजल योजनाओं में 25 से 50 फीसदी और 8 पेयजल योजनाओं में 50 से 75 फीसदी पानी कम गया है। जिन खड्डों व नदियों पर यह योजनाएं स्थापित हुई है, उनका जलस्तर लगातार घट रहा है। इसी तरह बद्दी मंडल में 171 पेयजल योजनाओं में से 43 योजनाएं प्रभावित हुई है। 22 पेयजल योजनाओं का जलस्तर 0 से 25 फीसदी, 14 का 25 से 50 फीसदी और 7 पेयजल योजनाओं का जलस्तर 50 से 75 फीसदी तक कम हुआ है। नालागढ़ में 171 पेयजल योजनाओं में से 12 पेयजल योजनाएं अभी तक प्रभावित हुई है। इनमें 5 पेयजल योजनाओं का जलस्तर 0 से 25 फीसदी, 5 का 25 से 50 फीसदी और 2 योजनाओं का जलस्तर 50 से 75 फीसदी कम हुआ है।

क्या कहते हैं अधीक्षण अभियंता संजीव सोनी
जलशक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता संजीव सोनी ने बताया कि जिला सोलन में पिछले कुछ दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से 226 पेयजल योजनाएं प्रभावित हुई है। इसमें से 175 पेयजल योजनाएं पिछले दो दिनों में प्रभावित हुई है। 31 पेयजल योजनाओं पर स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। प्रभावित क्षेत्रों में तीन या चार दिन बाद पानी की आपूर्ति की जा रही है। अभी टकसाल क्षेत्र में टैंकरों के माध्यम से पानी की आपूर्ति की जा रही है। यदि जरूरत पड़ी तो जिला में टैंकरों से आपूर्ति की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App