श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ शुरू

By: May 24th, 2024 12:55 am

संगत ने हनुमान मंदिर रामशिला से होकर अखाड़ा बाजार होते हुए वाद्य यंत्रों के साथ निकाली शोभा यात्रा
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-कुल्लू
धार्मिक कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आरंभ गीता आश्रम रामशीला में हुआ। अनुयायिओं और संगत ने हनुमान मंदिर रामशिला से होकर अखाड़ा बाजार होते हुए वापस रामशीला तक मंत्रोचारण व भजन पाठ करते हुए पारंपरिक वाद्य यंत्रों और बजंतरियों के साथ शोभा यात्रा निकली। गीता आश्रम के अनुयायी देवेश मिश्रा ने कहा कि परमश्रद्धेय सद्गुरू गीतानंद जी महाराज जी की असीम अनुकंपा से हर वर्ष की भांति 21वां वार्षिकोत्सव एवं नवनिर्मित मंदिर की देव मूर्ति स्थापना दिवस की पंचम वर्षगांठ मनाई जा रही है। उन्होंने कहा कथा वाचक पंडित योगेश शर्मा दोपहर एक बजे से पांच बजे तक कथा उच्चारण करेंगे। उन्होंने बताया कि श्री गीता कुटीर तपोवन हरिद्वार से श्री स्वामी मुक्तानंद जी श्भिक्षु व श्री स्वामी किरण जी भिक्षु का सानिध्य व प्रवचन और आशीर्वचन होंगे।

भागवत यज्ञ के मुख्य यजमान मोहिंद्र गुप्ता ने कहा कि प्रभु और गुरुकृपा से उन्हें ये अवसर प्राप्त हुआ है। प्रतिदिन कथा उपरांत पांच बजे ब्रह्मभोज होगा। 26 मई को भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें लाल सिंह एंड ग्रुप संगत को आनंदित करेंगे। इस दिन धाम का भी आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि 23 से 29 मई तक सुबह देवी पूजन, दोपहर को कथा और शाम को भंडारे का आयोजन होगा। 30 मई को हवन, संत प्रवचन एवं आर्शीवचन के पश्चात पूर्णाहुति एवं कन्यापूजन होगा। इसके बाद भंडारे का आयोजन किया जाएगा। समस्त गीता आश्रम परिवार ने लोगों से कार्यक्रम में शामिल का आग्रह किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App