चार साल बाद टूटा श्रुति हसन का रिश्ता

By: May 23rd, 2024 10:08 pm

मुंबई – कमल हासन की बेटी श्रुति हसन लंबे समय से शांतनु हजारिका के साथ रिलेशनशिप में थीं, लेकिन अब दोनों साथ नहीं हैं। श्रुति के रिश्ते में परेशानियों को लेकर काफी समय से खबरें आ रही थीं, लेकिन अब उन्होंने इस पर खुद रिएक्ट किया है। एक्ट्रेस ने अपने ब्रेकअप की पुष्टि की है। यह जोड़ी कुछ समय से डेटिंग कर रही थी और अलग होने से पहले लिव-इन रिलेशनशिप में भी थी। दोनों ने पिछले महीने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो भी कर दिया था। हालांकि, श्रुति ने ब्रेकअप पर कमेंट करने से परहेज किया था, लेकिन अब उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इसकी पुष्टि की है। इंस्टाग्राम पर एएमए सेशन के दौरान श्रुति से पूछा गया कि क्या वह सिंगल हैं या कमिटेड हैं।

उन्होंने कहा, मुझे इन सवालों का जवाब देने में मजा नहीं आता, लेकिन मैं पूरी तरह से अकेली हूं, घुलने-मिलने को तैयार नहीं हूं, केवल काम कर रही हूं और अपनी जिंदगी जी रही हूं। श्रुति और शांतनु के ब्रेकअप की खबर पिछले महीने आई थी। इस मामले पर कमेंट करने के लिए पूछे जाने पर, शांतनु ने कहा, मुझे खेद है, मैं इस पर कमेंट नहीं करना चाहता। इस बीच, एक सूत्र ने बताया कि ब्रेकअप दोनों की मर्जी से हुआ था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App