भागवत गीता प्रतियोगिता में श्वेता फस्र्ट

By: May 4th, 2024 12:55 am

बुक एंड लिटरेरी क्लब ने श्रीमद्भागवत गीता विषय पर करवाया कंपीटिशन

निजी संवाददाता-भोरंज
करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश के बुक एंड लिटरेरी क्लब द्वारा श्रीमद्भागवत गीता विषय पर एक प्रतियोगिता करवाई गई। इस मौके पर मुख्यातिथि के तौर पर डीन इंजीनियरिंग प्रो. (डा.) एमआर शर्मा मौजूद रहे। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गीता सार में श्री कृष्ण ने कहा है कि हर इंसान को जन्म-मरण के चक्कर को जान लेना बेहद आवश्यक है, क्योंकि मनुष्य के जीवन का मात्र एक ही सत्य है और वो है मृत्यु, क्योंकि जिस इंसान ने इस दुनिया में जन्म लिया है। उसे एक दिन इस संसार को छोड़ कर जाना ही है और यही इस दुनिया का अटल सत्य है। गीता का उपदेश है कि हर व्यक्ति को कर्म में विश्वास करना चाहिए। कर्म आपके हाथ में है। कर्म के अनुरूप परिणाम तय है श्रीमद्भागवत गीता के अनुसार हर मनुष्य को आत्ममंथन जरूर करना चाहिए। इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के विभिनन विभागों से लगभग 150 विद्यार्थियों उपस्थित रहे, जिसमें 40 विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया।

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्वेता शर्मा जूलॉजी, द्वितीय स्थान निखिल पराशर जूलाजी व तृतीय स्थान शिवानी माइक्रोबायोलॉजी ने प्राप्त किया। प्रतिभागियों को मुख्यातिथि द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए। इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. (डा.) संजय ठाकुर, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. (डा.) सौरभ कुमार, प्रियंका कौशल, डा. अंजलि शर्मा, डा. मनु विनित शर्मा एवं इंजि गौरव कानगो उपस्थित रहे। इस कार्यशाला का आयोजन बुक एंड लिटरेरी क्लब की समन्वयक डा. रजत शर्मा, मेंबर असिस्टेंट लाइबरेरियन सुरेश गुलेरिया, पूनम देवी, काजल, शगुन, प्रवीन, श्वेता एवं शिल्पा द्वारा किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App