हस्ताक्षर अभियान, शपथ से मतदान का संदेश

By: May 4th, 2024 12:55 am

स्वीप टीम चंबा ने युवाओं को दिए मतदान से संबंधी जागरूकता टिप्स ,निष्पक्ष और निर्भय होकर मतदान करने की दिलाई शपथ
नगर संवाददाता-चंबा
स्वीप टीम चंबा की ओर से मतदाता जागरूकता अभियान की श्रृंखला में लोकसभा चुनाव के दौरान चंबा विधानसभा अनुभाग के तहत कम मतदान प्रतिशतता वाले मतदान केंद्र ग्राम पंचायत कोलका के कोलका तथा आस पास के कुंडा, भालका, धर्मरी, प्रियुंगल तथा ग्राम पंचायत जटकरी के मतदाताओं, ग्रामीणों व नव पंजीकृत मतदाताओं के लिए मतदान जागरूकता, हस्ताक्षर अभियान व मतदाता शपथ का आयोजन किया गया। विधानसभा अनुभाग चंबा के स्वीप के नोडल अधिकारी प्रो. अविनाश ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 में कोलका मतदान केंद्र में कम मतदान प्रतिशत के कारणों और आगामी चुनावों में मतदान प्रतिशत में सुधार के लिए किए गए प्रयासों को जानने के लिए क्षेत्र का दौरा व जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, महिला व युवक मंडल, स्थानीय लोगों, पंचायत प्रतिनिधियों, बुजुर्गों, महिलाओं, दुकानदारों तथा युवाओं के साथ बातचीत की गई। इसके साथ ही राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोलका में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौश्रानआगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी उपस्थित लोगों विशेषकर देश के भावी कर्णधारों एवं युवाओं को मतदान संबंधी जागरूक किया गया।

स्वीप टीम के सदस्य शेखर तथा गुलशन पाल ने लोगों को निष्पक्ष एवं निर्भय होकर मतदान करने की शपथ दिलवाई। इस अवसर पर स्वीप टीम सदस्य दीपक कुमार, डा. राजेश सहगल, बीएलओ कमल कुमार, वार्ड सदस्य पुंदला सोनू, आंगनबाडी कार्यकर्ता धर्मरी सोनू कुमारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता इच्छया, आशा कार्यकर्ता नीता, आशा कार्यकर्ता कहरो देवी, तेज राम, राजेश कुमार, सुनील कुमार, सोहन सिंह, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोलका के प्राचार्य प्रताप ठाकुर, अध्यापकों में जोगिंद्र सिंह, राजीव, चंदन नरूला, सुदेश, राजेश, मदन, कंचन, गुड्डी देवी, पूनम, मंजुला, किरण, हेमंत, शिवानी, राजकीय उच्च विद्यालय जटकरी के मुख्याध्यापक पंकज कपूर के अलावा स्थानीय लोगों में विपन, भिंद्रो, सुमना, इन्द्रजीत, ममता, देहगो देवी, नम्रता, सुधीर, सुनीता, मदन सिंह आदि उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App