फिर फाइनल बाजी हारीं सिंधु, टूटा मलेशिया मास्टर्स जीतने का सपना

By: May 27th, 2024 12:06 am

कुआलालुम्पुर। पीवी सिंधु एकबार फिर खिताब के करीब पहुंचकर फाइनल बाजी हार गईं। सिंधु का मलेशिया मास्टर्स टूर्नामेंट जीतने का सपना चकनाचूर हो गया है। भारतीय प्लेयर को चीनी खिलाड़ी वांग झी यी ने 16-21,21-5, 21-16 से हराया। खिताबी मुकाबले की शुरुआत सिंधु ने दमदार और पहले सेट को 21-16 से अपने नाम किया। हालांकि, इसके बाद वांग ने जोरदार कमबैक किया और दूसरे सेट को 21-5 और तीसरे सेट को 21-16 से अपने नाम करते हुए खिताब पर कब्जा जमाया।

बता दें कि सिंधु ने साल 2022 में आखिरी खिताब जीता था, इसके बाद से वह इंजरी और खराब फॉर्म से संघर्ष करती हुई नजर आईं। पेरिस ओलंपिक से पहले सिंधु को फाइनल में मिली हार ने भारत की चिंताएं जरूर बढ़ा दी हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App