बुजुर्ग से ठगे साढ़े छह लाख रुपए, ऐसे लगाई चपत

By: May 4th, 2024 12:07 am

साइबर आपराधियों ने व्हाट्सऐप पर अश्लील वीडियो बनाकर लगाई चपत

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-बद्दी

साइबर ठगों द्वारा एक बुजुर्ग व्यक्ति की अश्लील वीडियो बनाकर लाखों की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। पीडि़त को व्हाटसऐप पर आई एक वीडियो कॉल इस कदर मंहगी पड़ी की साइबर ठगों के हाथों छह लाख 67 हजार रुपए गंवा बैठा। दरअसल शातिरों ने पहले वीडियो बनाई फिर साइबर सैल द्वारा कार्रवाई किए जाने का डर दिखाकर लाखों ऐंठ लिए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर धारा 420 का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। रामशहर तहसील क्षेत्र के निवासी 69 वर्षीय बुजुर्ग ने शिकायत दर्ज करवाई कि उसे छह अप्रैल को एक अनजान नंबर से एक महिला की वीडियो कॉल आई, जिसके झांसे में उक्त बुजुर्ग आ गया और शातिर ने उसकी अश£ील वीडियो बना ली।

शिकायतकर्ता के अनुसार इसके दो दिन बाद उसे एक अंजान नंबर से कॉल आई और कॉल करने वाले ने खुद को साइबर सैल का एसपी बताते हुए कहा कि आपके खिलाफ यू ट्यूब चैनल से एक शिकायत मिली है कि आपकी एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो रही है आप यूट्यूब मैनेजर से बात करे और इसे हटवाएं। वीडियो हटाने के लिए 25500 रुपए जमा करवाने को कहा। शिकायतकर्ता ने राशि जमा करवा दी, इसके बाद एक और कॉल आई और कहा की दो और वीडियो वायरल हो रहे उसे हटाने के लिए 51 हजार रुपए देने होंगे। शिकायतकर्ता ने 51 हजार रुपए भी जमा करवा दिए। पीडि़त ने बदनामी के डर से वीडियो डिलीट करवाने के लिए 667300 रुपए शातिरों के हाथा लुटा बैठा। डीएसपी बद्दी खजाना राम ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App