एनओसी प्रकरण का छठा आरोपी काबू

By: May 8th, 2024 12:07 am

डेराबस्सी तहसील में रजिस्ट्रियों में हेरफेर के चलते कार्रवाई, एक दिन के रिमांड पर भेजा

निजी संवाददाता — डेराबस्सी

डेराबस्सी तहसील में फर्जी एनओसी से सैकड़ों रजिस्ट्रियां करने के मामले में पुलिस ने छठे आरोपी हीरा लाल को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अब तक इस मामले में फर्जी एनओसी देने वाले कॉलोनाइजर गुलशन कुमार समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जब की मास्टमाइंड रितिक जैन, विक्की ठाकुर और प्रॉपर्टी डीलर कपिल गुप्ता शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक, आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद तहसीलों में भ्रष्टाचार रोकने और अवैध कॉलोनियों पर रोक लगाने के मकसद से हर संपत्ति की रजिस्ट्री के लिए एनओसी जारी की गई थी। शर्त रखी गई शुरुआती दौर में तहसीलों में अवैध कॉलोनियों की रजिस्ट्रियां पूरी तरह से बंद हो गई थीं, लेकिन पंजाब सरकार की यह योजना तब फेल हो गई, जब तहसील में बैठे कुछ अर्जी नवीसों, कॉलोनाइजरों और राजस्व विभाग के अधिकारियों ने रिकॉर्ड में फर्जी एनओसी दाखिल कर दी। रजिस्ट्रेशन करना शुरू कर दिया। मामला नगर परिषद के ध्यान में आने के बाद जांच में एनओसी फर्जी पाई गई।

इसके बाद जांच की गई, तो करीब 175 फर्जी एनओसी पाई गईं। के साथ पंजीकरण करने की बात मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी मोहाली डा. संदीप गर्ग ने तीन सदस्यीय बैंच का गठन किया, जिसके द्वारा आठ व्यक्तियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया तथा पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें से तीन जमानत पर बाहर आ चुके हैं, जबकि रितिक और कपिल गुप्ता अभी भी जेल में हैं। थानाध्यक्ष अजितेश कौशल ने बताया कि हीरा लाल पर मामला दर्ज होने के बाद पुलिस कई महीनों से उसकी तलाश कर रही थी। अब उसे भी गिरफ्तार कर मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। उन्होंने दावा किया कि पूछताछ के दौरान हीरा लाल से बड़े खुलासे होने की उम्मीद है। सबसे ज्यादा फर्जी एनओसी हीरा लाल के नाम पर दर्ज की गई हैं। इस मामले में उसके साथ और कौन है, इसकी जांच की जाएगी। उन्होंने दावा किया है कि बाकी आरोपियों को भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App