छोटा समागम…परौर से दरंग तक गाडिय़ों की कतारें

By: May 5th, 2024 12:57 am

राधा स्वामी सत्संग को लेकर सेवादारों-प्रशासन ने किए थे ट्रैफिक व्यवस्था के प्रबंध, भीड़ के आगे पड़े फीके

निजी संवाददाता- सुलाह
परौर में राधा स्वामी सत्संग को लेकर सेवादारों व प्रशासन द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भले ही पुख्ता इंतजाम किए जाते हैं। लेकिन यह सभी इंतजाम लाखों लोगों की भीड़ के आगे फीके पड़ जाते हैं। गौरतलब है कि हर साल समागम के दौरान सबसे बड़ी समस्या जाम की होती है। ऐसे में शनिवर को छोटे समागम के दौरान जाम ने आमजन को परेशान किया। शनिवार को भी परौर बस स्टैंड से लेकर दरंग तक गाडिय़ों की लंबी कतारें लगी रहीं, जिस कारण राष्ट्रीय उच्च मार्ग-154 में सुबह नौ बजे से लेकर शाम तक जाम परेशान करता रहा, लेकिन सेवादारों व पुलिस कर्मियों द्वारा स्थिति पर काबू पा कर ट्रैफिक को चलाया जा रहा था। ऐसे में सेवादारों का पुलिस कर्मियों को ट्रैफिक पर कंट्रोल करने में खिली धूप व धूल में कड़ी मेहनत करनी पड़ रही थी। बावजूद इसके भी डेरे के दो-तीन किलोमीटर के भीतर गाडिय़ां रेंग-रेंग कर चलती रही।

वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करें परीक्षार्थी

ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भवारना पुलिस के ट्रैफिक इंचार्ज जितेंद्र कुमार ने बताया कि सत्संग में लाखों की संख्या में पहुंचने वाले लोगों व गाडिय़ों के कारण नेशनल हाईवे में वाहनों का दबाव बढ़ जाता है, जिस कारण मुख्य सडक़ मार्ग पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है, लेकिन फिर भी यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलने के लिए हम भी और सेवादार भी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं। ऐसे में रविवार को जिन बच्चों की परीक्षा होगी। वह मुख्य मार्ग के बजाय वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App