स्नोर वैली की प्रदेश भर में सबसे ज्यादा मैरिट

By: May 8th, 2024 12:10 am

स्टाफ रिपोर्टर-भुंतर
प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की दसवीं की परीक्षा के परिणाम में जिला कुल्लू के एक स्कूल ने नया रिकार्ड बनाया है। जिला के स्नोर वैली स्कूल, बजौरा के आठ बच्चों ने मैरिट लिस्ट में स्थान पाया है और प्रदेश स्तर सबसे ज्यादा मैरिट हासिल करने वाला इस साल का स्कूल बना है। स्कूल की आठ छात्राओं ने इस परीक्षा में सफलता के झंडे गाड़ रिकार्ड बुक में अपना नाम दर्ज किया है। मंगलवार को प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने दसवीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया। इस परीक्षा परिणाम में कुल 92 बच्चों ने टॉप-10 सूची में स्थान बनाया। जिला कुल्लू के दस बच्चों ने मैरिट लिस्ट में जगह बनाई, जिसमें आठ बच्चे स्नोर वैली स्कूल के ही है और सभी छात्राएं हैं। जानकारी के अनुसार ऐसा पहली बार हुआ है जब कुल्लू जिला के किसी स्कूल के इतने बच्चों ने एक साथ मैरिट लिस्ट में स्थान पाया हो।

इससे पहले जमा दो की परीक्षा में भी स्कूल के चार बच्चे मैरिट में शामिल हुए थे और एक ही सत्र में स्कूल के 12 बच्चों ने मैरिट में जगह पाकर भी रिकार्ड बनाया है। बोर्ड के परिणाम के अनुसार स्कूल छात्रा श्राविका कश्यप और तितिक्षा ने 696 अंक लेकर मैरिट लिस्ट में चौथा स्थान हासिल किया है। 694 अंक लेकर मृदुल ठाकुर ने छठा स्थान पाया तो 700 में से 693 अंक परीक्षा में हासिल का निहारिका व सुहानी सातवें स्थान पर रही। स्कूल की छात्रा राशि व कृतिका ने परीक्षा में 691 अंक हासिल कर नौंवा स्थान पाया तो 690 अंक हासिल कर मैरिट लिस्ट में दसवां स्थान रूचिका को मिला। बता दें कि जिला कुल्लू बोर्ड की परीक्षाओं में मैरिट लिस्ट के लिहाज से अकसर पिछड़ा ही रहता है, लेकिन पिछले कुछ सालों से जिला के बच्चों व स्कूलों ने बेहतर स्तर स्थापित करने का सिलसिला चलाया है। इसी श्रेणी में जिला का स्नोर वैली स्कूल अग्रणी सूची में आ गया है। पिछले 21 सालों में स्कूल के 46 बच्चों ने बोर्ड की परीक्षाओं में मैरिट में जगह हासिल की है और प्रदेश भर के स्कूलों को कड़ी चुनौतियां इसने पेश की हैं। बहरहाल स्कूल के शानदार रिजल्ट की जिला भर में तारीफ हो रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App