भाजपा छोड़ते ही सपा ने थमाई टिकट

By: May 13th, 2024 12:06 am

पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने मिर्जापुर से रमेश बिंद को चुनावी रण में उतारा

एजेंसियां— लखनऊ

लोकसभा चुनाव को लेकर यूपी में चल रही सियासी उठा-पटक के बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा को डबल झटका दे दिया। अखिलेश ने मिर्जापुर सीट पर भदोही से भाजपा सांसद रमेश बिंद को सपा का उम्मीदवार बनाया है। मिर्जापुर में रमेश बिंद के सामने एनडीए प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल चुनाव लड़ रही हैं। इसके अलावा रॉबट्र्सगंज से छोटेलाल खरवार को सपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है। मिर्जापुर में सपा ने पहले राजेंद्र बिंद को प्रत्याशी बनाया था, लेकिन समीकरणों को ध्यान में रखते हुए अखिलेश ने दांव पलट दिया। दरअसल सीटों को लेकर हुए समझौते में मिर्जापुर अपना दल एस और भदोही सीट निषाद पार्टी के खाते में चली गई थी। भाजपा ने रमेश सिंह का टिकट काटकर मिर्जापुर में अनुप्रिया पटेल को उम्मीदवार बनाया, वहीं भदोही सीट से निषाद पार्टी के विनोद बिंद को भाजपा चुनाव लड़ा रही है। टिकट कटने के बाद दोनों नेताओं के भाजपा छोडऩे की चर्चाएं शुरू हो गई थीं। रविवार को दोनों नेता सपा में शामिल हो गए और इसी के साथ सपा ने उन्हें उम्मीदवार भी बना दिया।

जनता में भाजपा के खिलाफ बढ़ता जा रहा गुस्सा बाराबंकी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार तनुज पुनिया के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि मैं देख रहा हूं कि जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ता जा रहा है, जनता का गुस्सा भी भाजपा के खिलाफ बढ़ता चला जा रहा है। आप देख लेना, जब सातवें चरण में वोट पड़ेगा तो जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर दिखाई देगा। सपा प्रमुख ने कहा कि 2024 का चुनाव हमारे आपके भविष्य का चुनाव है, वहीं हमारे आपके आने वाली पीढ़ी के भविष्य का भी चुनाव है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App