एसआर विद्या मंदिर के होनहार छाए

By: May 10th, 2024 12:55 am

बोर्ड परीक्षा में शानदार अंक अर्जित कर रोशन किया स्कूल और अभिभावकों का नाम

कार्यालय संवाददाता-मंडी
हाल ही में हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित दसवीं कक्षा के परिणाम में एसआर विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रत्ती पुल का दसवीं कक्षा का परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। जिसमें रीतिका सेन ने 700 में से 666 अंक लेकर प्रथम स्थान हासिल किया है। जबकि अनविक्षा ने 700 में से 661 अंक के साथ दूसरा स्थान और कनिका ने 700 में से 656 अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया है। इसके अलावा जमा दो कक्षा का परीक्षा परिणाम भी बेहतरीन रहा है। जिसमें तमन्ना मेहता ने प्रथम स्थान, सुजल ने द्वितीय और अस्मित चंादला, यशवंत सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। स्कूल के प्रधानाचार्य डा. दिग्विजय सिंह ने इस अवसर पर बच्चों को शुभकामनाएं दी।
उन्होंने बच्चों का हौंसला बढ़ाते हुए उन्हें भावी जीवन में और भी बेहतर करने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने बताया कि स्कूल में बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी प्रशिक्षित किया जाता है। समस्त बच्चे बड़ी रोचकता के साथ पढ़ाई कर अपने मुकाम को हासिल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल का स्टाफ कड़ी मेहनत कर से बच्चों को प्रशिक्षित करते है। स्कूल स्टाफ प्रत्येक विषय के टॉपिक को बेहतरीन ढंग से पढ़ाते हैं, ताकि प्रतिस्पर्धा के दौर में बच्चों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। वहीं स्कूल कैंपस में शैक्षणिक माहौल को लेकर बच्चों व अभिभावकों में उत्साह रहता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App