फ्रेंचाइजी क्रिकेट के लिए इस फॉर्मेट से संन्यास लेंगे स्टार्क, IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी ने दिए संकेत

By: May 27th, 2024 3:50 pm

कोलकाता। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क निकट भविष्य में एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के सदस्य स्टार्क ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का ख़िताब जीतने के बाद कहा “पिछले नौ साल मैंने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट को दिए हैं। जब क्रिकेट से समय मिलता था, तब मैं वह समय अपनी पत्नी और परिवार को देता था लेकिन अब मैं अपने करियर के आख़िरी पड़ाव पर हूं और फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना चाहता हूं। वनडे विश्व कप अभी बहुत दूर है, तो मैं एक फ़ॉर्मैट को छोड़ भी सकता हूं।” स्टार्क इससे पहले 2014 और 2015 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) के लिए खेल चुके है। हालांकि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को तवज्जो देते हुए उन्होंने आईपीएल के पिछले कुछ संस्करणों में रुचि नहीं दिखलाई थी।

आस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने कहा “ सच कहूं तो मैंने इस आईपीएल सीज़न का पूरा लुत्फ़ उठाया। इसके बाद हमें विश्व कप खेलना है, जिसका अपना लाभ है। इस लीग में दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ और खिलाफ खेलने के बाद आप विश्व कप के लिए भी तैयार होते हैं। इस तरह यह विश्व कप की तैयारियों का भी एक हिस्सा है। मुझे नहीं पता कि अगले साल का क्या शेड्यूल है, लेकिन मैं उम्मीद करता हूं कि मैं फिर से केकेआर की बैंगनी और सुनहरे ड्रेस में यह टूर्नामेंट खेलता नज़र आऊंगा।” स्टार्क को इस साल केकेआर ने 24.75 करोड़ रुपए में ख़रीदा था और वह आईपीएल नीलामी के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App