सिरमौर में भगवान परशुराम जयंती की जोरदार तैयारियां

By: May 7th, 2024 12:16 am

रेणुकाजी में नौ से 11 मई तक होंगे कार्यक्रम, देव पालकियों के आगमन के साथ होगा शोभा यात्रा का शुभारंभ

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- नाहन
अजर अमर भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम जी की तीन दिवसीय जयंती के कार्यक्रम को लेकर जिला सिरमौर में विशेष तैयारियां की जा रही हैं। जहां भगवान परशुराम की जन्मस्थली श्रीरेणुकाजी में तीन दिवसीय भगवान श्री परशुराम जयंती का कार्यक्रम नौ से 11 मई तक आयोजित किया जाएगा तो वहीं सिरमौर जिला के अन्य हिस्सों में भी इस अवसर पर भव्य कार्यक्रम होंगे। भगवान परशुराम के तीन दिवसीय जन्मोत्सव कार्यक्रम के तहत जिला सिरमौर के रेणुकाजी तीर्थ में मनाया जाएगा।

वहीं जिला भर के भगवान परशुराम मंदिरों व देवालयों में परशुराम जयंती का पावन उत्सव श्रद्धा और उल्लास के साथ आगामी नौ मई से 11 मई तक मनाया जाएगा। तीर्थ श्रीरेणुकाजी में भृगुकुल ऋषि जमदग्रि व माता श्रीरेणुकाजी के पांचवें पुत्र का जन्मोत्सव इस दौरान भगवान परशुराम की देव पालकियों के आगमन के साथ ही शुरू हो जाएगा। वहीं जामूकोटी से चांदी की सुसज्जित व देवलुओं के बीच पालकी श्रीरेणुकाजी के ददाहू स्थित तहसील प्रांगण में पहुंचेगी। रेणुकाजी विकास बोर्ड के सदस्य सचिव एवं एसडीएम नाहन सलीम आजम ने बताया कि नौ मई को ददाहू तहसील प्रांगण से तीर्थ श्रीरेणुकाजी के लिए देव पालकियां पारंपरिक वाद्य यंत्रों के बीच ददाहू बाजार से होते हुए रवाना होंगी। वहीं रात्रि को इस दौरान भजन, संगीत कार्यक्रम भगवान परशुराम मंदिर परिसर में होंगे। उधर रेणुकाजी विकास बोर्ड के सीईओ भरत सिंह ने बताया कि स्थानीय तौर पर स्थान-स्थान पर भगवान परशुराम की देव पालकियों का स्वागत किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App