दमदार रिकॉर्ड, फिर भी सैमसन पसंद नहीं

By: May 24th, 2024 12:06 am

दुबई। पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने टी-20 वल्र्ड कप में भारतीय इलेवन में विकेटकीपर की भूमिका के लिए संजु सैमसन पर ऋषभ पंत को तरजीह दी है, जबकि खराब फॉर्म से जूझ रहे हार्दिक पांड्या का समर्थन करते हुए कहा कि वह टूर्नामेंट में कुछ ‘विशेष’ करेंगे। टी-20 वल्र्ड कप के लिए भारत ने रोहित शर्मा की अगवाई में 15 सदस्यीय मजबूत टीम का चयन किया है, जबकि चार रिजर्व खिलाड़ी भी टीम के साथ यात्रा करेंगे।

बैटिंग ऑर्डर में लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन को तरजीह देने वाले युवराज ने विकेटकीपर बैटर की अहम भूमिका के लिए सैमसन पर पंत को तरजीह दी। आगामी टी-20 वल्र्ड कप के एंबेसेडर युवराज ने आईसीसी से कहा, मैं शायद ऋषभ के साथ जाऊंगा। बेशक संजू भी काफी अच्छी फॉर्म में हैं, लेकिन ऋषभ बाएं हाथ के प्लेयर हैं और मुझे लगता है कि ऋषभ में भारत के लिए मैच जीतने की काफी अधिक क्षमता है, जो उन्होंने अतीत में भी किया है। वह टेस्ट क्रिकेट में और भी अधिक सक्षम हैं। वह ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके बारे में मेरा मानना है कि वह बड़े मंच पर मैच विजेता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App