क्रिकेट, फुटबाल-एथलेटिक्स में छात्रों ने दिखाया हुनर

By: May 26th, 2024 12:55 am

एसवीएन स्कूल राजगढ़ में इंटर हाऊस स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का आयोजन, नेहरू मैदान में छात्रों ने किया दमदार प्रदर्शन
नगर संवाददाता-राजगढ़
एसवीएन स्कूल राजगढ़ द्वारा नेहरू मैदान में इंटर हाऊस स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में व्यापार मंडल अध्यक्ष हरिओम खेड़ा बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए। स्कूल के अध्यक्ष वैभव शर्मा द्वारा उन्हें टोपी, मफ लर और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। वैभव शर्मा ने कहा कि एसवीएन राजगढ़ का पहला निजी स्कूल है जोकि बच्चों के सर्वागीण विकास पर बल दिया देता है। स्कूल में समय-समय पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है, ताकी बच्चों को अपना हुनर दिखाने का पूरा अवसर मिल सके। इस दौरान छात्र-छात्रा तथा अध्यापक वर्ग में एथलेटिक्स, क्रिकेट और फुटबाल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। दौड़ प्रतियोगिता में यक्षित तोमर, दिव्यांशी ठाकुर, लक्ष और सृष्टी प्रथम स्थान पर रहे। क्रिकेट मैच में छात्रा और अध्यापक वर्ग में आजाद हाऊस ने जीत हासिल की। फुटबाल मैच में गांधी और आजाद हाऊस ने जीत अपने नाम दर्ज की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App