सुक्खू सरकार में सुजानपुर की सडक़ों गड्ढों में तब्दील

By: May 9th, 2024 12:14 am

राजेंद्र राणा ने नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते प्रदेश सरकार को घेरा

निजी संवाददाता सुजानपुर
पूर्व विधायक और सुजानपुर विधानसभा से उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र राणा ने बुधवार को विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि अब चुनावों में लुटिया डूबती देखकर खुद को हमीरपुर जिला का हितैषी साबित करने वाले मुख्यमंत्री सुक्खू के शासन में मित्रों को लूट की छूट मिली है और बरसातों में सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की सडक़ों की जो दशा खराब हुई थीए वह आज भी सुक्खू सरकार का मुंह चिढ़ा रही है।

उन्होंने कहा कि एक जून को अपनी वोट की चोट से सुजानपुर की जनता सुक्खू सरकार को करारा सबक सिखाएगी, क्योंकि यहां की जनता भली भांति जानती है कि मुख्यमंत्री ने सुजानपुर के विधायक और यहां की जनता को जलील करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। राजेंद्र राणा ने कहा कि वेंटिलेटर पर चल रही सुक्खू सरकार कि अब गिने चुने दिन रह गए हैं और देश व प्रदेश की जनता केंद्र और प्रदेश में भाजपा की मजबूत, ईमानदार और जन कल्याणकारी सरकार बनाने के लिए अपना वोट करेगी। राजेंद्र राणा ने कहा कि सुजानपुर की सडक़ों के मरम्मत के लिए मंजूर पैसा भी सुक्खू सरकार ने वापस ले लिया और केंद्र के मोदी सरकार ने आपदा के समय जो हिमाचल में खुले दिल से सहायता राशी भेजी थी, उसपर भी मुख्यमंत्री ने कुंडली जमा कर प्रभावित लोगों के साथ अन्याय किया और पीडि़त परिवारों तक सहायता राशि पहुंचने ही नहीं दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App