रात के अंधेरे में भी सुकेती का सीना छलनी

By: May 5th, 2024 12:55 am

पुलिस और विभाग की कार्रवाई के बाद भी खनन माफिया बेखौफ निकाल रहा रेत-बजरी और पत्थर
दिव्य हिमाचल ब्यूरो, मंडी
मंडी मुख्यालय से करीब सात किमी दूर फिनिक्स स्कूल के साथ सुकेती खड्ड में पिछले कई महीनों से खनन का कार्य खुलेआम जारी है। कई बार पुलिस व खनन विभाग द्वारा चालान काटने के बाद भी यहां पर अवैध खनन नहीं रूक पा रहा है। यही अवैध खनन बरसात में सुकेती में आई भारी बाढ़ के बाद तबाही का कारण बना था। अब हालात ये हैं कि खनन माफि या देर रात और सुबह तडक़े खड्ड का सीना छलनी करने में लगे हैं। जिन पर कार्यवाही नामात्र है। अब फिर से कुछ हफ्तों बाद बरसात आने वाली है और सुकेती में हुआ ये खनन खड्ड के बहाब को बदलने के लिए पर्याप्त है। जिससे पानी स्कूल व लोगों के घरों में भी घुस सकता है। स्थानीय लोगों के मुताबिक सरकार की खनन माफि या पर सख्त कार्रवाई करने की योजना सिरे नहीं चढ़ी है। लोगों द्वारा जिला प्रशासन, खनन विभाग और पुलिस प्रशासन को इस संबध में लिखित तौर पर शिकायत की है। परंतु अभी तक प्रशासन व विभाग द्वारा अवैध रूप से खनन माफि यों पर सख्त कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है। बताते चलें कि पिछले बर्ष बरसात के मौसम में खड्डों में जमकर आई तबाही से शायद अब तक संबंधित विभाग ने सबक नहीं लिया है। जिस कारण खनन माफि या बिना डर के देर रात ओर सुबह तडक़े सुकेती खड्डों का सीना छलनी करने में मशगूल हैं। हैरानी ये भी है कि पिछले बर्ष आई त्रासदी के बाद विस में खड्डों में हो रहे खनन का मुद्दा हर विधायक ने जोर शोर से उठाया था।

जिसके बाद मुख्यमंत्री ने खड्ड माफि यों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश देने के साथ खड्डों में चल रहे क्रशरों के काम पर रोक लगा दी थी। वहीं अब इस जगह पहले तो खनन माफि या दिन में कार्य को अंजाम दे रहा था। मगर अब रात को भी अवैध खनन किया जा है। इतना ही नहीं खनन माफि या सुबह होने से पहले ही रेत बजरी को टै्रक्टरों में भरकर बेच दी जाती है। वहीं लोगों का आरोप है कि यह सब मिलीभगत के चलते हो रहा है। जिस कारण विभाग के नुमाइंदे माफि या के खिलाफ सख्त कार्यवाही नहीं कर रहा है। खनन विभाग का तर्क है कि आचार संहिता लागू होने के बाद मंडी जिला में करीब 118 चालान किए गए हैं लेकिन सुकेती खड्ड विभाग की नजरों से दूर ही रही है जो आज तक इस खनन को रोक नहीं सकी है। उधर खनन अधिकारी बिंदिया रानी ने कहा कि चुनाव आचार संहिता के बाद अब तक करीब 118 चालान किए गए हैं। पुलिस की सहयता से इस माफि या पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जबकि एएसपी सागर चंद ने कहा कि समय समय पर अवैध खनन पर शिकंजा कसने के लिए कार्यवाही की जा रही है। अवैध खनन को बनाए गए लिंक रास्ते को बंद करने से इस पर अंकुश लग सकता है। इस बारे में डीसी मंडी से बात की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App