सुन्नी प्रोजेक्ट का काम दूसरे दिन भी बंद

By: May 4th, 2024 12:54 am

स्टाफ़ रिपोर्टर— सुन्नी
शिमला ग्रामीण के जल विद्युत प्रोजेक्ट सुन्नी बांध के प्रभावितों ने दूसरे दिन भी खैरा में बांध स्थल पर धरना जारी रखा। प्रोजेक्ट का कार्य दूसरे दिन भी प्रभावित रहा। बता दें कि किसान सभा के बैनर तले जलविधुत प्रोजेक्ट सुन्नी बांध के प्रभावितों ने गुरुवार को अपनी मांगे न माने जाने के विरोध में धरना प्रदर्शन शुरू किया। पूर्व विधायक राकेश सिंघा की अगवाई में प्रभावित पंचायतों के सैकड़ों किसानों ने प्रदर्शन में हिस्सा लेकर शाम को प्रोजेक्ट कार्य बंद करवा दिया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि बांध प्रबंधन एवं कंपनी अधिकारियों को 15 सूत्री मांग पत्र लगभग पांच महीने पहले सौंपा गया।

गुरुवार को सुन्नी बांध प्रबंधन, कंपनी अधिकारियों एवं किसानों से लंबी वार्ता के बाद शुक्रवार को पुन: बातचीत का क्रम जारी रहा, जोकि बेनतीजा रही। किसानों का दो टूक कहना है कि मांगे न माने जाने तक प्रदर्शन जारी रहेगा। किसानों में रोष है कि सरकार की ओर से कोई भी प्रतिनिधि प्रभावितों से वार्ता के लिए नहीं आ रहा है। किसानों की अधिकांश मांगें जमीन से सम्बन्धित होने के कारण उसका समाधान
प्रशासनिक स्तर पर ही संभव है। उधर बांध प्रबंधन के सूत्रों ने बताया कि प्रदर्शनकारियों से बातचीत बेनतीजा रही। शनिवार को पुन: वार्ता करके समस्या का समाधान निकालने की कोशिश की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App