लखनऊ सुपर जायंटस को हराने उतरेंगे सनराइजर्स

By: May 8th, 2024 12:08 am

एजेंसियां— हैदराबाद

इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से विरोधी टीम के खिलाफ बड़े स्कोर का रिकॉर्ड बनाने वाली टीम अचानक से ढेर हो गई। पिछले कुछ मुकाबलों में बल्लेबाजों ने निराश किया। अपने बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन से उबरकर सनराइजर्स लखनऊ सुपर जायंटस के खिलाफ बुधवार को आईपीएल के मैच में जीत दर्ज करके प्लेआफ का दावा पुख्ता करने के इरादे से उतरेगी। दोनों टीमों के 11 मैचों में 12 अंक हैं। सनराइजर्स का नेट रनरेट (माइनस 0.065) लखनऊ (माइनस 0.371) से बेहतर है। सनराइजर्स और लखनऊ में से जो जीतेगा वह प्लेआफ की दौड़ में एक कदम आगे होगा। पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम में प्रतिभा की कमी नहीं है, लेकिन पिछले कुछ मैचों में उसके विजय अभियान पर रोक लग गई है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ पिछले मैच में वे बड़ा स्कोर नहीं बनाने के कारण सात विकेट से हार गए। ट्रेविस हेड को छोडक़र बाकी बल्लेबाज पिछले कुछ मैचों में खराब फॉर्म में रहे हैं।

युवा अभिषेक शर्मा पिछले चार मैचों में 30 रन से आगे नहीं जा सके हैं। सनराइजर्स के मुख्य कोच डेनियल विटोरी ने स्वीकार किया कि हर बार सलामी बल्लेबाजों पर ही जिम्मेदारी नहीं छोड़ी जा सकती, मध्यक्रम को भी कमान संभालनी होगी। दूसरी ओर लखनऊ ने कोलकाता के खिलाफ इकाना स्टेडियम पर निराशाजनक प्रदर्शन किया और पहली बार 200 से अधिक रन देने के बाद 137 रन पर आउट हो गई। कप्तान केएल राहुल नाकाम रहे, जबकि माक्र्स स्टोइनिस और निकोलस पूरन भी बड़ी पारियां नहीं खेल सके।

सनराइजर्स हैदराबाद— पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, हेनरिक क्लासेन, एडन मार्करम, अब्दुल समद, नीतिश रेड्डी, शाहबाज अहमद, भुवनेश्वर, जयदेव उनादकट, टी नटराजन, मयंक मार्कंडेय, उमरान मलिक, ग्लेन फिलिप्स, राहुल त्रिपाठी,सनवीर सिंह, फजलहक फारुकी, मार्को यानसेन, आकाश सिंह और मयंक अग्रवाल।

लखनऊ सुपर जायंट्स— केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, काइल मेयर्स, माक्र्स स्टोइनिस, देवदत्त पडिक्कल, रवि बिश्नोई, नवीन उल हक, क्रुणाल पंड्या, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, शमर जोसेफ, मयंक यादव, मोहसिन खान, एम सिद्धार्थ, एश्टन टर्नर, मैट हेनरी, मोहम्मद अरशद खान।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App