सुंदरनगर में स्वीप टीम ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान, पोस्टर के माध्यम से इलेक्ट्रोल में आसानी से ढूंढ सकतें हैं नाम

By: May 3rd, 2024 12:17 am

स्टाफ रिपोर्टर-सुंदरनगर
लोकसभा चुनाव के अंतर्गत मतदान प्रतिशतता को बढ़ाने एवं मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने हेतु सुंदरनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत गठित स्वीप टीम सुंदरनगर द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। आगामी एक जून यानि चुनाव तारीख नजदीक आते ही मतदाता जागरूकता की विभिन्न गतिविधियां सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर तेज़ी से आयोजित की जा रही है। इसी कड़ी में एक नई पहल को अंजाम देते हुए स्वीप टीम सुंदरनगर द्वारा मतदाता जागरूकता का पोस्टर बनाया गया है। सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम सुंदरनगर गिरीश समरा द्वारा मतदाता जागरूकता और मतदान की अपील के साथ क्यूआर कोड वाले इस पोस्टर का अनावरण किया गया।

उन्होंने बताया कि पोस्टर में चार क्यूआर कोड दिए गए हैं जिन्हें कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल से स्कैन करके मतदान संबंधित जानकारी हासिल कर सकता है। पहले क्यूआर कोड- चेक यूअर नेम को स्कैन करके व्यक्ति अपना नाम इलेक्ट्रोल में ढूंढ सकते हैं। दूसरे क्यूआर कोड को स्कैन करके वोटर हेल्पलाइन ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। तीसरे क्यूआर कोड से सक्षम ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं और चौथे क्यूआर कोड से वायलेशनस् ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि स्वीप टीम सुंदरनगर द्वारा किया गया यह प्रयास सराहनीय है। इस पोस्टर के माध्यम से मतदाता इलेक्ट्रोल में आसानी से अपना नाम ढूंढ सकते हैं तथा मतदान संबंधित विभिन्न जानकारियां भी प्राप्त कर सकते हैं और कहा कि क्यूआर कोड वाले इस पोस्टर्स को पूरे 27- सुंदरनगर निर्वाचन क्षेत्र में लगाया जाएगा जिसके माध्यम से सभी लोग आसानी से मतदान सम्बंधित विभिन्न जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर स्वीप नोडल अधिकारी शिव सिंह वर्मा, इलेक्शन नायब तहसीलदार सुनील कुमार, इलेक्शन कानूनगो रजत बुशेहरी, कमलेश, स्वीप टीम के सदस्यों में देवेंद्र कुमार, रजनीश गौतम, दिनेश सिंह, प्रवीण शर्मा, दिनेश शर्मा, नैना व भीमा उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App