नोवाक जोकोविच जिनेवा ओपन के सेमीफाइनल में

By: May 25th, 2024 12:06 am

नई दिल्ली। दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने डचमैन टालोन ग्रिक्सपुर को 7-5, 6-1 से हराकर जिनेवा ओपन के सेमीफाइनल में एंट्री कर ली। वहीं जोकोविच ने ये मैच 77 मिनट में अपने नाम किया। बता दें कि, 27वें नंबर के ग्रिक्सपुर 28 सदस्यीय जिनेवा टूर्नामेंट में छठी वरीयता प्राप्त थे। ये टूर्नामेंट अगले सप्ताह से शुरू हो रहे फ्रेंच ओपन से पहले वार्मअप मैच के रूप में कार्य करता है।

अब सेमीफाइनल में जोकोविच का सामना चेक गणराज्य के टॉमस मचाक से होगा, जिन्होंने अमरीका के एलेक्स मिशेलसन को 6-3, 7-6 से हराया है। जीत के बात नोवाक ने कहा कि यह एक शानदार जीत थी। मुझे लगा कि पहला सेट आसानी से उसके पक्ष में जा सकता था, क्योंकि मुझे लगता है कि वह पहले सेट के अधिकांश समय में बेहतर खिलाड़ी था। दूसरी तरफ अन्य मैचों में दूसरी वरीयता प्राप्त नॉर्वे के कैस्पर रूड ने अर्जेंटीना के सेबेस्टियन बेज को 6-3, 3-6, 6-4 से हराया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App